सरवर चिश्ती का बयान सनातन संस्कृति का अपमान, माफी मांगे- देवनानी

सरवर चिश्ती का बयान सनातन संस्कृति का अपमान, माफी मांगे- देवनानी
WhatsApp Channel Join Now
सरवर चिश्ती का बयान सनातन संस्कृति का अपमान, माफी मांगे- देवनानी


अजमेर, 9 मई (हि.स.)। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने अजमेर दरगाह में खादिमों की संस्था अंजुमन के सचिव सैयद सरवर चिश्ती के जैन संतों पर दिए गए बयान की भर्त्सना की है। देवनानी ने कहा कि सरवर चिश्ती ने जैन संतों के शरीर पर टिप्पणी कर भारतीय सनातन संस्कृति का अपमान किया है। उन्हें सम्पूर्ण सनातन संस्कृति से माफी मांगनी चाहिए।’ देवनानी ने कहा कि ढाई दिन का झोंपड़ा की सच्चाई जानने के लिए आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया को पत्र लिखा जाएगा।

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने गुरुवार को एक बयान जारी किया। उन्होंने कहा कि सचिव सरवर चिश्ती ने जैन संतों को ‘बिना कपड़ों के’ कहा है। भारतीय सनातन संस्कृति में तप और तपस्वियों का सर्वोच्च स्थान है। जैन संत जीवनभर वस्त्रहीन रह कर समाज को अपरिग्रह और तपस्यापूर्ण जीवन का संदेश देते हैं। उनका शुद्ध आचरण समाज में शुद्धता और शुचिता का प्रतीक है। जैन संतों ने सदैव अहिंसा पर बल दिया है। समाज में शांति और सदाचार की बात कही है। ऐसे जैन संतों के खिलाफ अंजुमन सचिव सैयद सरवर चिश्ती का बयान बेहद घृणित, दुर्भाग्यपूर्ण और उनकी विकृत मानसिकता का परिचायक है। उन्होंने जैन संतों के वस्त्रों को लेकर जो टिप्पणी की है, वह समूचे जैन समाज और सनातन संस्कृति का अपमान करने वाली है।

विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने कहा कि सरवर चिश्ती को सनातन समाज से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ढाई दिन का झोपड़ा सदैव से जनमानस में संस्कृत विद्यालय के रूप में अंकित रहा है। अजमेर के लोग जानते है कि सनातन संस्कृति में प्राचीनकाल में इसका शिक्षा के रूप में क्या महत्व था। कालांतर में इस पर किस तरह कब्जा हुआ और कैसे यह विद्यालय से ढाई दिन का झोपड़ा बना, यह खोज का विषय है। ढाई दिन झोपड़ा की सच्चाई जानने के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग को पत्र लिखा जाएगा। सनातनी इस तरह की ओछी मानसिकता को बर्दाश्त नहीं करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story