खाटूश्यामजी मेले में सरकार द्वारा लगाए गए प्रतिबंध पर जताया विरोध
जयपुर, 3 मार्च (हि.स.)। सर्व समाज हिन्दू महासभा ने रविवार को हरिशंकरदास महाराज (वेदांतीजी,ढेंहर के बालाजी) की अध्यक्षता में सर्व समाज हिन्दू महासभा, भारत के तत्वावधान में विभिन्न सामाजिक समितियों के विशिष्ट पदाधिकारियों के साथ अग्रवाल कॉलेज परिसर में एक बैठक का आयोजन किया। बैठक में हाल ही में खाटूश्यामजी प्रशासन द्वारा खाटूश्याम मेले में लगाई गई पाबंदियों के विषय में चर्चा हुई।
सर्वसमाज हिन्दू महासभा के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश भाड़ेवाला ने बताया कि लाखो श्रद्धालुओं की आस्था के केंद्र खाटू श्याम मंदिर में आयोजित फागुन मेले में प्रशासन द्वारा जो पाबंदियां लगायी गयी है वह बर्दाश्त नहीं है। इस तरह की रोक लगाने से बाबा के भक्तों की आस्था का गला घोंटा जा रहा है। जहां ध्वज, इत्र, डीजे इस मेले को भक्तिमय सा करता है वही इन पर रोक लगाकर भक्तों की भक्ति को समाप्त करने का प्रयास किया जा रहा है। मेले के दौरान देश-विदेश से लाखो भक्त बाबा की सेवा के लिए आते हैं और इस तरह की रोक लगा कर उन सभी की भक्ति भावना और बाबा के प्रति उनके समर्पण भाव को दरकिनार किया जा रहा है। ये असहनीय है इसके लिए सर्व समाज हिन्दू महासभा मुख्यमंत्री को इस तरह की रोक को हटाने के लिए ज्ञापन सौपेंगी। प्रशासन द्वारा मेले के दौरान यात्रा और भंडारो में ना तो कोई साफ सफाई की व्यवस्था होती है ना ही कोई अस्थाई बिजली कनेक्शन ओर पर्याप्त मात्रा में चल शौचालय एवं आधारभूत चीजों की व्यवस्था प्रशासन द्वारा कराये के लिए भी मुख्यमंत्री को अवगत कराया जाएगा।
आयोजित बैठक में श्री रंगेश्वर महादेव सेवा समिति, हिन्दू समाज पार्टी, श्री गणेश मित्र मंडल संस्थान, श्री श्याम दीवाना सत्संग मंडल, श्री श्याम सत्संग मंडल संस्था, श्री श्याम भक्ति मंडल, श्री कृष्णा गौशाला समिति सहित विभिन्न समाज समितियों एवं संस्थाओं ने हिस्सा लिया।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।