बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करे सरकार

WhatsApp Channel Join Now
बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करे सरकार


बांग्लादेशी हिन्दुओं के समर्थन में कोटा में संतो के सान्निध्य में सड़कों पर उतरा सर्वहिंदू समाज

कोटा, 13 अगस्त (हि.स.)। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अमानवीय अत्याचार के विरोध में मंगलवार को कोटा शहर में सर्वहिंदू समाज द्वारा विशाल रैली निकालकर प्रदर्शन किया गया। संतों के सान्निध्य में सर्व हिंदू समाज के नागरिक सीएडी ग्राउंड पर एकत्रित हुए। वहां से नारेबाजी के साथ सम्भागीय आयुक्त कार्यालय पहुंचकर उन्हें राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।

रैली में भगवा पगड़ी और अरुण पताकाओं के साथ शामिल नागरिकों ने हाथों में पोस्टर, बैनर और तख्तियां लेकर बांग्लादेशी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने की मांग की। सम्भागीय आयुक्त कार्यालय पहुंचकर कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा का पाठ और रामधुनी की। महंत रामदास महाराज, प्रभाकर साहेब, इस्कॉन टेंपल के मायापुरवासी प्रभु महाराज, संतगुरु बौद्ध दास महाराज, सन्त कमल दास महाराज, प्रमोद दास महाराज तथा डॉ. रंजीतानंद महाराज ने मिलकर संभागीय आयुक्त को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में कहा कि पड़ोसी देश बांग्लादेश विचित्र अनिश्चितता, हिंसा और अराजकता में फंसा हुआ है। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समाज नाजुक व चुनौतीपूर्ण समय से गुजर रहा है। एक समुदाय द्वारा उन पर लक्षित हमले हुए हैं। जिनमें महिलाओं, बच्चों सहित हिंदू समाज के जनों की वीभत्स हत्याओं, अत्याचारों और उनके पूजास्थलों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, घरों सहित शमशान तक में तोड़फोड़ की गई है। शायद ही कोई जिला बच्चा हो जो जिहादी हिंसा व आतंक का निशाना न बना हो। बांग्लादेश में हिंदू 32 प्रतिशत से घटकर 8 प्रतिशत से भी कम बचे हैं। वह भी लगातार जिहादी उत्पीड़न के शिकार हो रहे हैं।

संतों ने कहा कि बांग्लादेश में पीड़ित अल्पसंख्यक हिंदुओं के लिए कथित मानवाधिकारवादी संस्थाओं और नेताओं ने एक शब्द भी नहीं बोलकर हिंदू समाज को अपमानित किया है। संतों ने मांग की कि बांग्लादेश में ऐसे अल्पसंख्यक परिवारों को मुआवजा दिया जाए जहां परिवार के किसी सदस्य की हत्या कर दी गई या उन्हें नुकसान पहुंचाया गया हो। दोषी व्यक्तियों को कानून के दायरे में लाकर मुकदमा चलाया जाए और दंडित किया जाए। इस स्थिति का लाभ उठाकर सीमा पार से घुसपैठ का बड़ा प्रयास किए जाने की आशंका है। हमारे सुरक्षा बलों को सीमा पर कड़ी चौकसी बरतने के निर्देश दिए जाएं।

हर हिंदू हमारा बंधु है, हिन्दू सुरक्षित होंगे तो भारत सेकुलर रहेगा

रैली से पूर्व सीएडी ग्राउंड पर संतों ने सर्व समाज की सभा को संबोधित किया। इस दौरान रामदास महाराज ने कहा कि धरती पर निवास करने वाला हर हिंदू हमारा बंधु है। उन्होंने कहा कि संसद में ओवैसी फिलिस्तीन की जय बोल सकता है, लेकिन हमारे विपक्षी दलों के जनप्रतिनिधि बांग्लादेश के हिंदुओं के लिए आवाज उठाने में खामोश है। डॉ. रंजीतानंद महाराज ने कहा कि हम सभी बांग्लादेश के हिंदुओं के साथ खड़े हैं। यह दिखना भी चाहिए। हिंदू सुरक्षित रहेगा तो ही भारत समेत कोई भी देश सेकुलर रह सकता है। हमारे शास्त्रों ने हमें जियो और जीने दो की शिक्षा दी है। जीवन की रक्षा प्रत्येक व्यक्ति का अधिकार है। पूरे विश्व में हिंदू अब एकजुट हो चुका है और किसी भी परिस्थिति से किसी भी चुनौती से लड़ने के लिए तैयार है। दशरथ दास महाराज ने कहा कि हिंदू को अपनी शक्ति पहचाननी होगी। सर्व समाज सनातनी के नाते अपनी संगठन शक्ति दिखाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द / ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story