नाथूसर गांव में दिखाई दिया सरिस्का का टाइगर, ग्रामीण हुए सतर्क

नाथूसर गांव में दिखाई दिया सरिस्का का टाइगर, ग्रामीण हुए सतर्क
WhatsApp Channel Join Now
नाथूसर गांव में दिखाई दिया सरिस्का का टाइगर, ग्रामीण हुए सतर्क


अलवर,16दिसंबर(हि.स.)। बानसूर के गांव रामपुर के समीप जंगल में शुक्रवार की रात को आसा का बास से आगे नाथूसर जाने वाले रास्ते पर सैनाथ बाबा मन्दिर के पास टाइगर की चहल कदमी को कैमरे में कैद किया है।

तालवृक्ष रेंज के सरिस्का क्षेत्र के लगते हुए क्षेत्र के जंगल में शुक्रवार रात क़रीब साढे ग्यारह बजे नाथूसर जाने वाले रास्ते पर एक कार के सामने अचानक टाइगर आ गया। जानकारी के अनुसार कुछ युवक शादी समारोह से लौट कर अपने साथी को नाथूसर छोड़ने गए थे। इसी दौरान वापस आते समय वन विभाग की चौकी के पास टाइगर बीच रास्ते में आ गया। कुछ दूर चलने के बाद टाइगर झाड़ियों के अन्दर घुसकर जंगल में चला गया। इस दौरान कार सवार लोगों ने इसे कैमरे में कैद कर लिया।

बहराम का बास चौकी के वनपाल मनोज नागा ने बताया कि सुबह टाईगर एसटी - 12 के पगमार्क मिले है। उन्होंने बताया कि सरिस्का के लगते क्षेत्र में यह विचरण क्षेत्र एसटी -12 का है।

हिन्दुस्थान समाचार/ मनीष/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story