नव वर्ष से पहले सरिस्का गुलजार, पर्यटकों में टाइगर की साइटिंग को लेकर उत्साह

नव वर्ष से पहले सरिस्का गुलजार, पर्यटकों में टाइगर की साइटिंग को लेकर उत्साह
WhatsApp Channel Join Now
नव वर्ष से पहले सरिस्का गुलजार, पर्यटकों में टाइगर की साइटिंग को लेकर उत्साह


नव वर्ष से पहले सरिस्का गुलजार, पर्यटकों में टाइगर की साइटिंग को लेकर उत्साह


नव वर्ष से पहले सरिस्का गुलजार, पर्यटकों में टाइगर की साइटिंग को लेकर उत्साह


नव वर्ष से पहले सरिस्का गुलजार, पर्यटकों में टाइगर की साइटिंग को लेकर उत्साह


अलवर, 28 दिसंबर(हि.स.)। नव वर्ष से पहले ही सरिस्का बाघ परियोजना में पर्यटकों की भारी भीड़ देखी जा रही है। दोनों पारियों में जिप्सी, कैंट्रा फुल चल रहे है। सरिस्का की टिकट विंडो पर पर्यटकों की लंबी कतार देखने को मिल रही है। इस साल के अंतिम सप्ताह में रोजाना बड़ी संख्या में पर्यटक सरिस्का घूमने आ रहे है।

शीतकालीन अवकाश के चलते पर्यटक टाइगर देखने के लिए उत्सुक दिखाई दे रहे हैं। अलवर औश्र आसपास सुबह घना कोहरा है। इसके बावजूद सुबह की शिफ्ट में भी पर्यटकों में टाइगर देखने के लिए उत्साह दिखाई दे रहा है।

सरिस्का में जैसे-जैसे बाघों का कुनबा तेजी से बढ़ रहा है वहीं पर्यटकों की संख्या में भी अब निरंतर इजाफा हो रहा है ।

सरिस्का और बफर जोन में खूब दिख रहा है टाइगर

अलवर के सरिस्का बाघ अभयारण्य सहित सरिस्का बफर जोन के इलाके में भी पर्यटकों को बाघ को रोजाना साइटिंग हो रही है, जिससे पर्यटक रोमांचित है। शहर से लगते बाला किला बफर जोन में भी टाइगर पर्यटकों को दिख रहा है। यहां छह टाइगर विचरण कर रहे है। ये टाइगर शहर से नजदीक जंगल में होने के कारण कई बार रोड पर आमजन को दिख गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ मनीष/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story