सरस राजसखी राष्ट्रीय मेला : एजीईवाई वाहनों का शुभारंभ
जयपुर, 24 दिसंबर (हि.स.)। जवाहर कला केन्द्र स्थित शिल्पग्राम में चल रहे सरस राजसखी राष्ट्रीय मेले का सातवां दिन बुधवार को गतिविधियों, घोषणाओं और महिलाओं की सशक्त भागीदारी के कारण खासा महत्वपूर्ण रहा। ग्रामीण विकास और महिला आत्मनिर्भरता को केंद्र में रखते हुए मेले में कई अहम कार्यक्रम आयोजित किए गए।
कार्यक्रम में ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। वहीं राज्य मिशन निदेशक राजीविका नेहा गिरि विशिष्ट अतिथि और अर्जुन पुरस्कार विजेता दिव्या कृति सिंह विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुईं। अतिथियों की उपस्थिति ने आयोजन को विशेष गरिमा प्रदान की।
मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल ने मेले का भ्रमण कर राजीविका से जुड़ी स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं से सीधा संवाद किया। इस दौरान एसएचजी दीदियों ने अपने आजीविका प्रयासों, नवाचारों और आत्मनिर्भर बनने की यात्रा साझा की, जिस पर मंत्री ने संतोष व्यक्त करते हुए उनके प्रयासों की सराहना की।
इस अवसर पर आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस योजना (एजीईवाई) के तहत चयनित 16 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इन वाहनों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षित, सुलभ और किफायती परिवहन सुविधा को मजबूती मिलेगी, साथ ही स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को रोजगार और उद्यमिता के नए अवसर प्राप्त होंगे।
एजीईवाई वाहन रैली की शुरुआत स्वयं एसएचजी दीदियों ने की, जिसे महिलाओं के लिए गौरवपूर्ण और उत्साहवर्धक क्षण के रूप में देखा गया। योजना का उद्देश्य दूरदराज और कम सुविधा वाले ग्रामीण इलाकों में सामुदायिक निगरानी आधारित परिवहन सेवाएं उपलब्ध कराना तथा महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

