राजस्थान में नए साल में सरस घी हुआ महंगा, 300 रुपये महंगा मिलेगा अब 15 किलोग्राम का टीन

WhatsApp Channel Join Now
राजस्थान में नए साल में सरस घी हुआ महंगा, 300 रुपये महंगा मिलेगा अब 15 किलोग्राम का टीन


बीकानेर, 12 जनवरी (हि.स.)। राजस्थान कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन (आरसीडीएफ) ने एक आदेश जारी कर नये साल पर सरस घी ( 15 किलो का टीन ) महंगा कर दिया है। फेडरेशन ने प्रदेश में सरस घी के दामों में 20 रुपये प्रति किलोग्राम की वृद्धि कर दी है।

उरमूल डेयरी बीकानेर के प्रबंध निदेशक बाबूलाल बिश्नोई ने बताया कि आरसीडीएफ के आदेश के बाद अब बाजार में 15 किलोग्राम का टीन ( सामान्य ) पैक 9045 रुपये की जगह 9345 रुपये में मिल रहा है। आरसीडीएफ के आदेश के बाद प्रदेश में डेयरी या अन्य जगहों पर मिलने वाला सरस घी अब 300 की बढ़ोतरी के साथ मिल रहा है।

इसी तरह 15 किलोग्राम का टीन घी ( गाय ) पैक जो बाजार में 9330 रुपये में मिलता था, वह अब बाजार में 9630 रुपये में मिल रहा है। इस आदेश का असर 1 किलो के पैक पर नहीं पड़ेगा। जबकि केंद्र सरकार ने आमजन को राहत देने के लिए पिछले साल 22 सितंबर को दुग्ध उत्पादों ( घी, पनीर,आदि ) पर जीएसटी कम की थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव

Share this story