लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह ने कारगिल युद्ध वीरों को दी श्रद्धांजलि

WhatsApp Channel Join Now
लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह ने कारगिल युद्ध वीरों को दी श्रद्धांजलि


जयपुर, 24 जुलाई (हि.स.)। दक्षिण पश्चिमी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह ने कारगिल युद्ध की जीत के 25 साल और कारगिल में हमारे बहादुर सैनिकों के सर्वोच्च बलिदान की याद में प्रेरणा स्थल जयपुर सैन्य स्टेशन पर बुधवार को पुष्पांजलि अर्पित की। जयपुर सैन्य स्टेशन के सभी रैंकों के सम्मानित दिग्गजों ने भी कारगिल युद्ध के दौरान बहादुरी से लड़ने वाले वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी।

रक्षा विभाग के जनसम्पर्क अधिकारी कर्नल अमिताभ शर्मा ने बताया कि कारगिल विजय दिवस रजत जयंती महोत्सव पूरे देश में जम्मू और कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर प्रसिद्ध जीत के 25 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में मनाया जा रहा है, जहां हमारे बहादुरों ने असाधारण धैर्य, साहस और धैर्य का परिचय दिया था। इस शुभ अवसर पर सप्त शक्ति कमान द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिसमें 21 से 26 जुलाई 2024 तक मेगा वृक्षारोपण अभियान, सैन्य बैंड का प्रदर्शन, हथियार और उपकरण प्रदर्शनी, प्रेरक फिल्में दिखाना, वीरता पुरस्कार विजेताओं और युद्ध के दिग्गजों द्वारा प्रेरक वार्ता, बच्चों द्वारा युद्ध स्मारकों का दौरा और पुष्पांजलि समारोह आदि शामिल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / संदीप / पवन कुमार श्रीवास्तव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story