सप्त शक्ति कमांड द्वारा मल्टी-डोमेन ऑपरेशंस पर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन

WhatsApp Channel Join Now
सप्त शक्ति कमांड द्वारा मल्टी-डोमेन ऑपरेशंस पर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन


सप्त शक्ति कमांड द्वारा मल्टी-डोमेन ऑपरेशंस पर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन


जयपुर, 29 नवंबर (हि.स.)। सप्त शक्ति कमांड द्वारा मल्टी-डोमेन ऑपरेशंस पर 28-29 नवंबर को जयपुर में दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया।

इस आयोजन में लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह, आर्मी कमांडर, सप्त शक्ति कमांड, भारतीय सेना के सेवारत एवं सेवानिवृत्त अधिकारियों, वेटरन्स और उद्योग विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया । सेमिनार का उद्देश्य युद्ध के सभी डोमेन में भारत की रणनीतिक तैयारी और उनकी एकीकृत क्षमता पर चर्चा करना था।

जन संपर्क अधिकारी (रक्षा) जयपुर (राजस्थान) कर्नल अमिताभ शर्मा के अनुसार इस कार्यक्रम में प्रतिष्ठित वक्ताओं ने साइबर युद्ध, अंतरिक्ष आधारित रक्षा प्रणाली, संयुक्त कमान संरचनाएं और रक्षा क्षेत्र में स्वदेशी तकनीकों की भूमिका जैसे उभरते हुए विषयों पर अपने विचार साझा किए। इन चर्चाओं में भारत की ऑपरेशनल प्रभावशीलता को बढ़ाने और मल्टी-डोमेन समन्वय को मजबूत करने के तरीकों पर गहन विचार-विमर्श हुआ। वक्ताओं ने इन क्षेत्रों में नई चुनौतियों और अवसरों पर भी प्रकाश डाला।

सेमिनार ने राष्ट्रीय सुरक्षा में नवाचार और क्रॉस-डोमेन समन्वय के महत्व को रेखांकित किया। विशेषज्ञों ने भविष्य के युद्धों में बढ़त बनाए रखने के लिए अंतर-एजेंसी सहयोग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के अनुप्रयोग, और साइबर व अंतरिक्ष क्षमताओं को मजबूत करने पर जोर दिया। इस आयोजन ने 21वीं सदी में भारत की रणनीतिक तैयारियों को नई दिशा दी और रक्षा क्षेत्र में आधुनिक तकनीकों के उपयोग का महत्व स्पष्ट किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story