सप्त शक्ति कमान की तिरंगा साइकिल रैली और बाइक रैली

WhatsApp Channel Join Now
सप्त शक्ति कमान की तिरंगा साइकिल रैली और बाइक रैली


सप्त शक्ति कमान की तिरंगा साइकिल रैली और बाइक रैली


जयपुर, 14 अगस्त (हि.स.)। 78वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में 14 अगस्त को जयपुर सैन्य स्टेशन में सप्त शक्ति कमान द्वारा “तिरंगा बाइक रैली” और “तिरंगा साइकिल रैली” का आयोजन किया गया। रैलियों में सभी रैंकों, परिवारों और नागरिक व्यक्तियों की उत्साही भागीदारी देखी गई, जिन्होंने गति, शक्ति और राष्ट्रवाद के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज को गर्व के साथ उठाया।

जन संपर्क अधिकारी (रक्षा) कर्नल अमिताभ शर्मा ने बताया कि साइकिल रैली जयपुर सैन्य स्टेशन के प्रेरणा स्थल से शुरू हुई और भारत जोड़ो सेतु, बिड़ला मंदिर और अल्बर्ट हॉल से गुजरते हुए सैन्य और नागरिक क्षेत्रों से 73 उत्साही प्रतिभागियों के साथ 25 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए मुख्यालय दक्षिण पश्चिमी कमान में समाप्त हुई।

राष्ट्रीय ध्वज को गर्व के साथ थामे 25 बाइकर्स प्रेरणा स्थल से रवाना हुए और 20 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए जयपुर में अमर जवान ज्योति तक पहुंचे तथा समापन बिंदु पर दक्षिण पश्चिमी कमान मुख्यालय पहुंचे, जो उनकी गति, शक्ति और राष्ट्रीयता का प्रतीक था। तिरंगा साइकिल और बाइक रैलियां देशभक्ति का प्रतीक हैं और सप्त शक्ति कमांड की ओर से उन स्वतंत्रता सेनानियों और बहादुरों के प्रति श्रद्धांजलि है, जिन्होंने देश की स्वतंत्रता और रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी।

हिन्दुस्थान समाचार / संदीप / ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story