नेट थिएट पर संतूर राग:संतूर की मधुर ध्वनि से मौसम की रंगत बदली
जयपुर, 16 दिसंबर (हि.स.)। नेट थिएट कार्यक्रमों की श्रंखला में शनिवार को युवा कलाकार नसरुद्दीन खान ने संतूर पर अपनी उंगलियों का ऐसा जादू चलाया कि दर्शक वाह-वाह कर उठे।
नेट थिएट के राजेंद्र शर्मा राजू ने बताया की कलाकार नसरुद्दीन ने संतूर पर राग जोग में जोड़ आलाप, तान और झाला बजाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। उन्होंने सर्द मौसम में जब संतूर पर सप्तक के तार छेडे तो मौसम में गर्महॉट के एहसास पर उनकी उंगलियों का ऐसा जादू चला कि लोग मंत्रमुग्ध हो गए। इनके साथ तबले पर युवा तबला वादक नरेंद्र सिंह एवं सोहेल वारसी ने सुरीली संगत से कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ रंगकर्मी मनोज स्वामी ने किया । कार्यक्रम संयोजक नवल डागी और गुलाम फरीद, प्रकाश व्यवस्था सागर गढ़वाल, कैमरा मनोज स्वामी, मंच सज्जा मनीष एवं अंकित शर्मा नोनू, जीवितेश शर्मा की रही।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।