जेकेके में 20 जनवरी से संस्कृति सेतु उत्सव
जयपुर, 18 जनवरी (हि.स.)। जवाहर कला केन्द्र की ओर से कला संसार मधुरम के अंतर्गत 20-21 जनवरी को संस्कृति सेतु उत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
दो दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन शनिवार को शाम साढ़े चार बजे कृष्णायन में संवाद प्रवाह होगा। राम अविराम सत्र में वरिष्ठ साहित्यकार पद्मश्री (डॉ.) चंद्र प्रकाश देवल, लेखक व साहित्यकार सलीम ख़ान फरीद साहित्य में राम भाव पर चर्चा करेंगे। शिक्षाविद् डॉ. विशाल विक्रम सिंह मॉडरेटर रहेंगे। इसके बाद शाम पौने पांच बजे से रजनी आचार्य के निर्देशन में बिसाऊ की प्रसिद्ध मूक रामलीला पर तैयार फिल्म की स्क्रीनिंग की जायेगी। मूक रामलीला ने बिसाऊ की गलियों से विश्व पटल का रास्ता तय किया है, पारम्परिक वेशभूषा में तैयार मुखौटे लगाए पात्र अभिनय से भावों को प्रदर्शित करते हैं। वहीं उत्सव के दूसरे दिन रविवार को रंगायन में शाम साढे छह बजे सुमिरन में पंडित प्रशांत मल्लिक और निशांत मल्लिक धु्रवपद गायन की प्रस्तुति देंगे। गौरव शंकर उपाध्याय पखावज पर संगत करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।