संस्कृत विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 27 जुलाई को

WhatsApp Channel Join Now
संस्कृत विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 27 जुलाई को


जयपुर, 25 जुलाई (हि.स.)। जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय का छठा दीक्षांत समारोह 27 जुलाई को आयोजित होगा।

कुलपति प्रो. रामसेवक दुबे ने गुरुवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल कलराज मिश्र करेंगे। समारोह में राज्यपाल 12 प्रतिभावान विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक और 27 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि प्रदान करेंगे। दीक्षांत समारोह में शैक्षणिक सत्र 2023 की 7251 डिग्रियों का वितरण होगा। समारोह में मुख्य अतिथि तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य दीक्षांत भाषण देंगे एवं विशिष्ट अतिथि नई दिल्ली स्थित केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. श्रीनिवास वरखेड़ी होंगे।

कुलसचिव प्रियव्रत सिंह चारण ने बताया कि दीक्षांत समारोह में राज्यपाल, स्वामी रामभद्राचार्य और प्रो. श्रीनिवास वरखेड़ी को डीलिट की मानद उपधि प्रदान करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / पारीक / ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story