रामजी के काज में लगा सनातन धर्मप्रेमी, अक्षत के साथ निमंत्रण पत्रक लेकर घर-घर पहुंच रहे संघ कार्यकर्ता
डूंगरपुर, 10 जनवरी (हि.स.)। अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को होने वाले भगवान श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर शहर की गलियों से लेकर धोरों तक हर कोई इस कार्यक्रम को लेकर उत्साही हैं ओर इस पल को नवीन उमंगो के साथ मनाने को लेकर आतूर हैं। इसी के चलतें इन दिनो शहर में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दिन होने वाले कार्यक्रमों को लेकर गली-मोहल्लों में युवाओं की टीम पत्रक वितरण कर उस दिन होने वाले कार्यक्रमों को एतिहासिक बनाने के लिये सार्थक प्रयास कर रहे हैं।
इसी को लेकर नगर की घनी बस्तियों में संघ कार्यकर्ताओं की टोलियों ने अक्षत के साथ पत्रक आमंत्रण लेकर घर-घर पहुंचकर 22 जनवरी को दीपावली की तरह दीपोत्सव मनाने का आग्रह किया। इस अभियान में कार्यक्रम जिला संयोजक जीतेन्द्र कुमार जोशी, सहसंयोजक दीपक पंड्या ने नगर भ्रमण कर स्वयंसेवकों के जोश को दुगुना कर दिया। जिला संयोजक द्वारा कार्यकर्ताओं को आव्हान किया कि हर बस्ती, हर घर की देहरी हमारा लक्ष्य हो। नगर में संयोजक सचिन, महेन्द्र भोई के नेतृत्व में लक्षित दर्जी, लोकेश दर्जी, जयेश शर्मा, इन्द्रजीत सिंह, किंग बन्ना, राकेश शर्मा, किशोर सिंह, भूपेश सुथार, विनोद सोनी, रवि सोनी एवं जिले में जीतेन्द्र जोशी, दीपक पंड्या, प्रकाश शर्मा, केशवलाल सुथार, गजेन्द्र चौबीसा के द्वारा अक्षत-पत्रक के द्वारा घर-घर श्रीराम मंदिर अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा का आमंत्रण दिया गया। आमंत्रण के साथ स्वयंसेवकों की टोली बस्ती में घूमते हुए पुरे शहर को राममय करती नजर आ रही है। आज पुराने शहर के साथ तहसील चौराहे से बाहर की बस्तियों में सघन सम्पर्क के साथ अक्षत: आमंत्रण पत्र देते हुए 22 जनवरी के विविध आयोजनों की जानकारी देकर अपार जनसमूह को मंदिरों में पहुँचकर भजन कीर्तन का संदेश दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/संतोष व्यास/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।