सामाजिक समरसता के लिए संघ की अनूठी पहल

सामाजिक समरसता के लिए संघ की अनूठी पहल
WhatsApp Channel Join Now
सामाजिक समरसता के लिए संघ की अनूठी पहल


सामाजिक समरसता के लिए संघ की अनूठी पहल


जयपुर, 5 मई (हि.स.)। प्रदेश के विभिन्न शहर, गांव, कस्बों में सामाजिक समरसता के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से अनूठी पहल करते हुए नारायण दर्शन कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में जयपुर शहर के निवारु रोड रैगर बस्ती में संत शिरोमणि अच्युतानंद महाराज तथा संघ के प्रान्त सेवा प्रमुख सूर्य प्रकाश ने सामाजिक एकता, समाजिक समरसता और हम सब एक हैं ... इस प्रकार के संदेश वाले विचार व्यक्त किए।

हरनाथपुर रैगर बस्ती में बजरंगदास जी की बगीची में संत कुलभूषण महाराज एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक बाबूलाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि महापुरुष वही होता है जो समाज को साथ लेकर समाज को दिशा देता है। उन्होंने एक कहानी के माध्यम से समाज को सर्व जन हिताय का संदेश दिया। जयपुर महानगर के सेवा प्रमुख राजेंद्र प्रसाद धर्मगुरु ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में विद्याधर भाग के सेवा प्रमुख डॉ. सीताराम शर्मा, भाग कार्यवाह अशोक दीक्षित, गिरिराज, केशव सहित अनेक गणमान्य लोग एवं स्थानीय निवासी उपस्थित थे। संत और प्रवासी कार्यकर्ताओं ने वहीं बस्ती में अल्पाहार व जलपान भी किया।

रविवार को गेटोर रोड हनुमान मंदिर ब्रह्मपुरी, कोली बस्ती पॉड्रिक नगर ब्रह्मपुरी, सराय बावड़ी आमेर, कोली बस्ती गोविंद नगर, बंजारा बस्ती जेडीए रोड गोविंद नगर, सैनी कॉलोनी महेश नगर, गुप्तेश्वर बस्ती तेजाजी नगर, उत्तम नगर सेवा बस्ती तेजाजी नगर, सचिवालय बस्ती तेजाजी नगर, रेगर बस्ती हरनाथपुरा बजरंग द्वार, रेगर बस्ती निवारू गांव, रेगर धान का बस्ती लता सर्किल झोटवाड़ा तथा सेवा बस्ती मालवीय नगर मैं नारायण दर्शन कार्यक्रम संपन्न हुए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story