संगीत नाटक अकादमी: विभिन्न कला शैलियों के कलाकारों का तैयार होगा डेटाबेस



झालावाड़, 15 मार्च (हि.स.)। राजस्थान संगीत नाटक अकादमी, जोधपुर द्वारा राज्य के विभिन्न विधाओं के कलाकारों एवं सांस्कृतिक संस्थाओं के संकलन के लिए पोर्टल तैयार किया गया है जिसमें समस्त कलाकारों का एक व्यापक एवं प्रमाणिक डेटाबेस तैयार किया जा रहा है।

इस सम्बंध में पर्यटक अधिकारी सिराज कुरैशी ने बताया कि लोक संगीत, नृत्य, वादन, नाटक, लोक कला एवं अन्य प्रदर्शनात्मक कलाओं से जुड़े इच्छुक कलाकार डेटाबेस में नाम जुड़वाने के लिये निर्धारित आवेदन प्रपत्र आनॅलाईन भरकर पंजीकरण करवा सकते हैं। इच्छुक कलाकार इस हेतु स्वयं की जानकारी 31 मार्च 2023 तक ई-मित्र अथवा स्वयं ऑनलाईन संगीत नाटक अकादमी के पोर्टल sangeetnatakacademyjodhpur.org पर अपलोड कर सकते हैं।

राजस्थान संगीत नाटक अकादमी जोधपुर के ऑनलाईन पोर्टल पर आवेदन के दौरान कलाकारों को ऑनलाईन प्रपत्र में अपनी कला एवं कला संस्था का उल्लेख करते हुए राष्ट्रीय, राज्य एवं अन्य पुरस्कार का विवरण, बैंक खाता विवरण, आधार कार्ड, पेन कार्ड, जनाधार कार्ड संख्या, आवेदन का फोटो, आय प्रमाण पत्र, कार्यक्रम प्रस्तुति के फोटोग्राफ आदि विवरण दस्तावेज दर्ज करना होगा।

हिंदुस्थान समाचार/बलबहादुर/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story