संदेशखाली : हिंदू महिलाओं के उत्पीड़न के विरोध में ज्ञापन
उदयपुर, 05 मार्च (हि.स.)। पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में हिंदू महिलाओं के उत्पीड़न के विरोध में मंगलवार को उदयपुर में संवर्धिनी न्यास की ओर से जिला कलेक्टर को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन देकर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।
संवर्धिनी न्यास की ओर से रजनी डांगी के सान्निध्य में जिला कलेक्टर को संदेश खाली पश्चिम बंगाल में हिंदू महिलाओं के साथ हो रहे बर्बरता पूर्वक अत्याचार उत्पीड़न के विरोध ज्ञापन देकर कहा गया कि जिस प्रकार से महिलाओं को पीड़ित किया जा रहा है उसका महिला समाज काफी आक्रोशित है। ज्ञापन में कहा गया कि देश का दुर्भाग्य है कि जिस प्रदेश की मुखिया एक महिला है वहां पर महिलाओं पर इस प्रकार से अत्याचार होना निंदनीय विषय है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कानून के दायरे में इस समस्या का समाधान करने के लिए जो संभव हो वह करें और महिलाओं को उनकी अत्याचार जो राजनीतिक संरक्षण में हो रहे हैं उनसे बचाने के लिए कड़े कदम उठाए।
इस अवसर पर अधिवक्ता परिषद की वंदना उदावत, राष्ट्र सेविका समिति की जसवंत धूपिया, त्रिशला महिला समिति की डॉक्टर किरण जैन, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष महिला मोर्चा पिंकी मांडावत, भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष कविता जोशी, महामंत्री रुचिका जैन, श्रीमती अर्चना शर्मा आदि उपस्थित थीं।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनीता कौशल/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।