सनातन संस्कृति देश का नाभि केन्द्र, इसे बचाना जरूरी : शेखावत
जोधपुर, 24 अक्टूबर (हि.स.)। केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि भारत की सभी सकारात्मक ताकतों और सभी समाजों का शक्ति केन्द्र सनातन संस्कृति है। आज इस संस्कृति पर चारों और से हमले हो रहे हैं। इसे बचाना हम सब की जिम्मेदारी है।
मंगलवार को महाराव शेखाजी की 590वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शेखावत ने कहा कि आज देश में कई प्रकार की आंतरिक और बाहरी चुनौतियां हैं। महाराव शेखाजी ने अपने शौर्य और वीरता के प्रताप से संस्कृति विरोधी ताकतों का मुंह मोड़ दिया था। राव शेखाजी जैसे अनेक महापुरुषों ने सनातन संस्कृति को बचाने के लिए अपना सर्वस्व समर्पित किया। दो हजार साल में जितने भी आक्रमण इस देश पर हुए महाराव शेखाजी और उनके जैसे महापुरुषों ने मुंहतोड़ जवाब दिया। आज की पीढ़ी उनकी ऋणी रहेगी।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि आज इस संस्कृति पर फिर से चहुंओर हमले हो रहे हैं। हम सब समाजों को मिलकर इस सनातन संस्कृति को बचाने के प्रयास करने होंगे, क्योंकि सनातन संस्कृति ही भारत का शक्तिपुंज है, इसका नाभि केन्द्र है। भारत के उत्कर्ष को देखकर कई ताकतें जल रही हैं। इस सनातन संस्कृति को बचाना होगा। क्षत्रिय समाज की इसमें सबसे ज्यादा जिम्मेदारी है।
शेखावत ने कहा कि मेरी व्यक्तिगत रूप से कुछ भी सामर्थ्य नहीं है। जो कुछ भी मैं हूं, समाज के आशीर्वाद और स्नेह के कारण ही हूं। उन्होंने समाज का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस भव्य समारोह में मुझे भी शामिल होने का सुअवसर मिला, इसके लिए धन्यवाद। इस अवसर पर शेखाजी की शौर्य गाथा सुनने, उनके जीवन जुड़े अनेक पहलुओं को जानने का सौभाग्य मिला।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।