संबोधि ध्यान योग शिविर 14 जनवरी से

WhatsApp Channel Join Now
संबोधि ध्यान योग शिविर 14 जनवरी से


जोधपुर, 11 जनवरी (हि.स.)। संबोधि साधना के प्रणेता, राष्ट्र-संत चन्द्रप्रभ जी के सान्निध्य में संबोधि ध्यान योग शिविर का आयोजन कायलाना रोड़ स्थित प्रसिद्ध साधना-स्थली संबोधि धाम में 14 जनवरी से 18 जनवरी 2026 तक होगा।

जीवन में फिजिकल, मेंटल और स्प्रिचुअल पावर बढ़ाने के लिए इस शिविर में प्रतिदिन योग एवं अध्यात्म के पावरफुल प्रयोग करवाए जाएँगे। यह शिविर जीवन जीने की कला का आध्यात्मिक प्रशिक्षण है। इस शिविर से हम आरोग्य, आनंद और ऊर्जावान जीवन के मालिक बनेंगे। यह शिविर हमें क्रोध, चिंता एवं मानसिक अशांति जैसे नेगेटिव भावों से बाहर निकालेगा और मन में शांति-समाधि घटित करते हुए हृदय में प्रेम, करुणा और भक्ति जैसे दिव्य गुणों का संचार करेगा।

पांच दिन के इस आवासीय शिविर में स्वस्थ, सफल एवं मधुर जीवन जीने के लिए योग, प्राणायाम, क्रियायोग और ध्यान योग के व्यावहारिक एवं वैज्ञानिक प्रयोग सिखाए जाएँगे। प्रतिदिन सुबह 6.30 बजे स्वास्थ्य एवं साधना का पहला सत्र होगा।

इसमें योग के पावरफुल प्रयोग एवं शक्ति, शांति एवं प्रज्ञा जागरण के लिए आन्तरिक ऊर्जा ध्यान का अभ्यास होगा। 10 बजे साधनामूलक दिव्य मार्गदर्शन एवं रिलेक्सेशन का दूसरा सत्र होगा। दोपहर 3 बजे अन्तरमन की शांति दिव्यता के लिए ओम मेडिटेशन तथा स्वास्थ्यमूलक परिचर्चा का तीसरा सत्र, रात्रि 7 बजे योगनृत्य, सू़त्र पारायण एवं स्वयं को जानने के लिए आत्मध्यान की साधना का चैथा सत्र होगा।

प्रतिदिन ध्यान की चार बैठक होगी। शिविर में सभी श्वेत वस्त्र धारण करेंगे। शिविर में सम्मिलित होने के लिए 13 जनवरी की सुबह तक संबोधि धाम में पंजीकरण करवाया जा सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

Share this story