सांभर महोत्सव का भव्य शुभारंभ, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने किया उद्घाटन

WhatsApp Channel Join Now
सांभर महोत्सव का भव्य शुभारंभ, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने किया उद्घाटन


जयपुर, 27 दिसंबर (हि.स.)। राजस्थान पर्यटन को नई पहचान देने वाले पांच दिवसीय सांभर महोत्सव का शनिवार को झपोक में भव्य शुभारंभ हुआ। महोत्सव का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री दिया कुमारी ने बड़ी संख्या में उपस्थित देश-विदेश के पर्यटकों की मौजूदगी में किया। यह महोत्सव 31 दिसंबर 2025 तक आयोजित किया जा रहा है।

उद्घाटन समारोह में पूर्व विधायक निर्मल कुमावत, अतिरिक्त जिला कलेक्टर जयपुर आशीष कुमार, सांभर एसडीएम ऋषि राज कपिल, पर्यटन विभाग के उपनिदेशक उपेन्द्र सिंह शेखावत सहित कई अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। आयोजन राजस्थान पर्यटन विभाग, जयपुर जिला प्रशासन एवं सांभर नगर पालिका के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है।

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने उद्घाटन के बाद क्राफ्ट एवं फूड स्टॉल्स का भ्रमण किया और कलाकारों व हस्तशिल्पियों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर उन्होंने डाक कार्ड (पोस्टल कार्ड) का विमोचन भी किया तथा पतंग प्रदर्शनी और फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

दिया कुमारी ने सांभर महोत्सव की बधाई देते हुए कहा कि इस वर्ष फेस्टिवल का आयोजन पिछले वर्ष की तुलना में और भी बड़े स्तर पर किया गया है तथा अगले वर्ष इसे और भव्य रूप दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि सांभर फेस्टिवल ने वैश्विक पर्यटन मंच पर अपनी अलग पहचान बना ली है और सांभर तेजी से ग्लोबल टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में उभर रहा है।

उन्होंने कहा कि सांभर की विशिष्ट पहचान इसका अद्वितीय प्राकृतिक सौंदर्य है। शीत ऋतु में यूरोप और उत्तरी एशिया से आने वाले प्रवासी पक्षी, विशेषकर ग्रेटर फ्लेमिंगो, सांभर को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाते हैं।

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार पर्यटकों की सुविधाओं के विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है। सड़क कनेक्टिविटी को मजबूत किया जा रहा है ताकि सांभर तक पहुंच और अधिक सुगम हो सके।

उन्होंने पर्यटकों से सांभर के प्राकृतिक सौंदर्य, लोक संस्कृति और कलाकारों की प्रस्तुतियों का आनंद लेने का आह्वान करते हुए आग्रह किया कि वे यहां के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करें, जिससे सांभर का पर्यटन विश्व पटल पर और अधिक प्रचारित हो सके।

सांभर महोत्सव में कला एवं शिल्प स्टॉल, फोटोग्राफी प्रदर्शनी, फूड कोर्ट, फैंसी पतंग प्रदर्शनी और विशेष पतंग उड़ान गतिविधियां आकर्षण का केंद्र रहीं। पर्यटकों ने घुड़सवारी, ऊंट सवारी और ऊंट गाड़ी की सवारी का भरपूर आनंद लिया।

झपोक में आयोजित इस भव्य मेले में एडवेंचर गतिविधियां पैरा सेलिंग, पैरा मोटरिंग, पैरा ग्लाइडिंग, जीप सफारी, एटीवी, बैलून राइड और साइकिलिंग में पर्यटकों की खास रुचि देखने को मिली। लोक कलाकारों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया।

महोत्सव के दौरान जीप/कार एडवेंचर रैली, नमक प्रसंस्करण यात्रा, पक्षी अवलोकन यात्रा, नमक झील भ्रमण, ट्रेन से नमक अभियान, तारों को देखने की गतिविधि, देवयानी तीर्थ सरोवर पर दीपोत्सव व महाआरती तथा दुर्गा झांकी का आयोजन किया जा रहा है।

28 दिसंबर को मोती खान, 29 दिसंबर को रैपरिया बालम और 30 दिसंबर को श्री महावीर नाथ द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। वहीं 31 दिसंबर को हेरिटेज वॉक, पतंगबाजी, एडवेंचर गतिविधियां और लोक कलाकारों की स्ट्रीट परफॉर्मेंस के साथ महोत्सव का समापन होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

Share this story