रोडवेज कर्मचारियों को दो माह से नहीं मिला वेतन

रोडवेज कर्मचारियों को दो माह से नहीं मिला वेतन
WhatsApp Channel Join Now
रोडवेज कर्मचारियों को दो माह से नहीं मिला वेतन


जोधपुर, 21 फरवरी (हि.स.)। रोडवेज की केंद्रीय कार्यशाला में कर्मचारियों को पिछले दो माह से वेतन नहीं मिला है। वेतन की मांग को लेकर उन्होंने आज प्रदर्शन किया और अपनी मांग का एक ज्ञापन मुख्य उत्पादन प्रबंधक को सौंपा।

राजस्थान स्टेट रोडवेज एम्पलॉइज यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष महेंद्र सिंह व सचिव नरपतदान ने बताया कि रोडवेज कर्मचारियों को दिसंबर व जनवरी का वेतन आज तक नहीं मिला है। निगम प्रशासन ने भेदभाव की नीति अपनाते हुए एक दिन पहले मुख्यालय व जयपुर जोन के कर्मचारियों को दो माह का वेतन एक साथ दिया। तथा दूसरे अन्य जोन के किसी कर्मचारी को वेतन नहीं दिया। रोडवेज प्रशासन के इस भेदभावपूर्ण रवैये के खिलाफ आज प्रदर्शन कर अन्य सभी कर्मचारियों को समय पर वेतन देने का ज्ञापन मुख्य उत्पादन प्रबंधक के माध्यम से प्रबंध निदेशक को भेजा। प्रदर्शन में गणपत लाल, सोहनलाल, धनराज, अब्दुल वासिद, अजय सिंह, युसूफ खान आदि कर्मचारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story