सैनिक कल्याण मंत्री ने अवाना को दी श्रद्धांजलि
झुंझुनू, 16 फ़रवरी (हि.स.)। प्रदेश के सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ शुक्रवार को खेतड़ी के रवां गांव पहुंचे। जहां पर उन्होंने राजस्थान पुलिस में एसआई और एथेलेटिक्स के नेशनल चैंपियन पुष्पेंद्र अवाना के निधन पर शोक जताते हुए सपरिवार को ढांढस बंधाया। इस मौके पर वे पुष्पेंद्र अवाना के परिजनों से मिले तो सभी भावुक हो गए। कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि बहुत कम उम्र में पुष्पेंद्र अवाना का निधन हो गया। जिसका दुख ना केवल परिवार को, बल्कि पूरे राजस्थान को है।
उन्होंने कहा कि वे चाहते है कि पुष्पेंद्र अवाना के जीवन से आने वाली पीढी प्रेरणा लें। इसलिए खेतड़ी की स्कूल में सेना का एक ऑपिस्टकल कोर्स शुरू करवाएंगे। इस कोर्स के जरिए नौजवान सेना, पुलिस की तैयारी कर सकेगा। इस मौके पर उन्होंने खेतड़ी में पूर्व सैनिक और सैनिक परिवारों के लिए कैटीन शुरू करवाने का भरोसा दिलाया। उन्होंने बताया कि इलाके के पूर्व सैनिकों के साथ-साथ विधायक इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर ने इस मांग को रखा है। इसके बाद उन्होंने सेना के अधिकारियों से भी बात की है। हर संभव कोशिश करके कैंटीन खुलवाई जाएगी।
राजस्थान पुलिस के सब इंस्पेक्टर पुष्पेंद्र अवाना का पांच फरवरी को हृदय गति रुकने से निधन हो गया था। पुष्पेंद्र अवाना एथलेटिक्स गेम में नेशनल चैंपियन थे तथा खेल कोटे से ही राजस्थान पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर डेढ़ साल पहले ही भर्ती हुए थे। वर्तमान में पुष्पेंद्र अवाना जयपुर में कार्यरत थे तथा 30 दिसंबर को स्पेशल ट्रेनिंग के लिए हिसार में चल रही पुलिस मीट में शामिल होने के लिए गए थे। जहां पांच फरवरी की सुबह दौड़ करने के बाद वह अपने कमरे पर चले गए। इसके बाद अचानक सीने में दर्द होने के साथ वह बेहोश हो गए और बाद में उन्होंने आखिरी सांस ली। मृतक पुष्पेंद्र सिंह के बड़े भाई विजेंद्र सिंह भी भारतीय सेना में सेवानिवृत होकर वर्तमान में रेलवे में कार्यरत है। पुष्पेंद्र सिंह अविवाहित थे तथा पिता नागरमल खेती करते हैं। वे 800 मीटर एथलेटिक्स दौड़ के टॉप प्लेयरों में शामिल थे। जो वर्तमान में एशियाई गेम्स की तैयारी भी कर रहे थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ रमेश सर्राफ/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।