आरएसएस के सहसरकार्यवाह डॉ कृष्ण गोपाल ने पूर्व छात्र परिषद को दिया गुरु मंत्र

आरएसएस के सहसरकार्यवाह डॉ कृष्ण गोपाल ने पूर्व छात्र परिषद को दिया गुरु मंत्र
WhatsApp Channel Join Now
आरएसएस के सहसरकार्यवाह डॉ कृष्ण गोपाल ने पूर्व छात्र परिषद को दिया गुरु मंत्र


उदयपुर, 7 जून (हि.स.)। उदयपुर के विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय हिरण मगरी सेक्टर-4 में विद्यालय के पूर्व भैयाओं द्वारा पूर्व छात्र संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

प्रधानचार्य कमलेन्द्र सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सहसरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल थे। अपने उद्बोधन में उन्होंने समाज में पूर्व छात्रों के योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने सामाजिक विषयों पर भी बात कही। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण और अधिक से अधिक पौधारोपण की बात भी कही। उन्होंने देश के प्रति समर्पण भाव को देश के निर्माण का सबसे मजबूत स्तम्भ बताया। उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम परस्पर सद्भावना के साथ भविष्य निर्माण में सार्थक सिद्ध हो सकते हैं।

कार्यक्रम की प्रस्तावना पूर्व छात्र परिषद के संयोजक सौरभ गोलछा ने प्रस्तुत की। इस अवसर पर पूर्व भैयाओं ने भी अपने विचार रखे। इस कार्यक्रम में विद्या भारती राजस्थान के संगठन मंत्री गोविंद कुमार भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में विद्या भारती के पदाधिकारी गेहरी लाल, कमलेश शर्मा, रमेश चंद्र पुरोहित, दीपक शुक्ला, भंवरलाल शर्मा, नरेश यादव आदि उपस्थित थे। पूर्व छात्रों के रूप में उदयपुर उपमहापौर पारस सिंघवी, जिनेंद्र शास्त्री, विक्रम मेनारिया, दिनेश वरदार, पार्थ शर्मा, भूपेश दवे, नीलेश अग्रवाल, दीपक झंवर, संयम लोढ़ा, नितिन सियाल, डी पी मिश्रा आदि ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन गौरव गोलछा ने किया।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनीता/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story