सागवाड़ा विधायक ने वन मंत्री शर्मा से की मुलाक़ात

WhatsApp Channel Join Now
सागवाड़ा विधायक ने वन मंत्री शर्मा से की मुलाक़ात


डूंगरपुर, 23 अगस्त (हि.स.)। जिले के ओबरी तहसील मुख्यालय से आस्था के धाम छानी मंगरी (बेडसा) पहुंच सड़क के लिए सागवाड़ा विधायक शंकरलाल डेचा ने जयपुर में वन मंत्री संजय शर्मा से मुलाक़ात की। मंत्री से मिलकर विधायक डेचा ने बताया कि ओबरी से छानी मंगरी तक डामर सड़क का कार्य भूमि अवाप्ति के अभाव में रुका हुआ था जिस के लिए विधायक ने मंत्री से मिलकर जल्दी भूमि अवाप्ति करवाकर सड़क कार्य जल्दी पूर्ण करने के लिए कहा, जिस पर मंत्री ने बहुत जल्द ही विभागीय प्रक्रिया पूर्ण करने काे आश्वस्त किया।

गौरतलब है कि छानी मंगरी धाम पहुंच सड़क बनने से बिलिया बड़गामा, गामड़ा, पाड़लिया, पिपलागूंज, डेचा सहित आसपास के सभी गावों के श्रद्धांलू ओबरी होते हुए फावटा से सीधे छानी मंगरी धाम दर्शन के लिए पहुंच सकेंगे। वहीं, यह सड़क बनने से गोविन्द गुरु के भक्तो की राह सुगम होने के साथ-साथ सीमलवाड़ा, धम्बोला से ओबरी की दूरी कम होंगी। धाम पर हर शनिवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने जाते है।

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष / संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story