बांग्लादेश के हिंदुओं और मंदिरों की सुरक्षा करना मोदी सरकार की जिम्मेदारी: खाचरियावास
जयपुर, 14 अगस्त (हि.स.)। पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि बांग्लादेश के हिंदुओं की और मंदिरों की सुरक्षा करने की जिम्मेदारी केंद्र की मोदी सरकार की है। केंद्र की भाजपा सरकार को आगे बढ़कर बांग्लादेश में परेशान हिंदुओं की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाने चाहिए।
खाचरियावास ने कहा कि बांग्लादेश के प्रकरण में केंद्र की भाजपा सरकार को सख्त कदम उठाने पड़ेंगे, पूरे देश में हिंदुओं और मंदिरों की सुरक्षा को लेकर भारी आक्रोश व्याप्त है। जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं,जनता की भूमिका सड़कों पर नजर आ रही है, इन प्रदर्शनों में भाजपा के लोग भी नजर आ रहे हैं लेकिन भाजपा की केंद्र सरकार जिसकी सबसे बड़ी जिम्मेदारी बनती है उसे वही कदम उठाने चाहिए जो पाकिस्तान के टुकड़े करके बांग्लादेश बनाते वक्त पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी ने उठाए थे।
खाचरियावास ने कहा कि आयरन लेडी इंदिरा गांधी ने हिंदुओं की सुरक्षा के लिए भारतीय सेना को उतार दिया था, पाकिस्तान की फौज को पीछे हटना पड़ा, पाकिस्तान के दो टुकड़े हो गए और एक नया राष्ट्र बांग्लादेश बन गया। आज वैसे ही सख्त कदम केंद्र की भाजपा सरकार को उठाने होंगे। केंद्र की भाजपा सरकार अपने कर्तव्यों से पीछे हट रही है और अभी तक केंद्र की मोदी सरकार ने कोई भी सख्त कदम नहीं उठाए हैं, देश केंद्र की भाजपा सरकार से उम्मीद करता है कि बांग्लादेश में रहने वाले हिंदुओं की सुरक्षा की व्यवस्था करें।
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश / ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।