राजस्थान के सभी नागरिकों की सुरक्षा हमारी शीर्ष प्राथमिकता : मुख्यमंत्री

WhatsApp Channel Join Now
राजस्थान के सभी नागरिकों की सुरक्षा हमारी शीर्ष प्राथमिकता : मुख्यमंत्री


जयपुर, 11 अगस्त (हि.स.)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को अपने कार्यालय में प्रदेश में बारिश और उससे पैदा होने वाली परेशानियों की समीक्षा ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर आपदा प्रबंधन से जुड़ी सभी तैयारियों का फीडबैक लिया और आपदा प्रबंधन से जुड़ी व्यवस्थाओं में रही कमियों को दूर कर उन्हें बिना किसी देरी के मजबूत करने पर जोर दिया।

मुख्यमंत्री ने रविवार काे एक्स पर पाेस्ट कर बताया कि मुख्यमंत्री कार्यालय में प्रदेश में हो रही भारी बारिश के संबंध में अधिकारियों की बैठक ली व आपदा प्रबंधन से संबंधित समस्त व्यवस्थाओं को अविलंब सुदृढ़ करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्हाेंने सभी प्रदेशवासियों से आग्रह किया कि जलाशायों व जल भराव के क्षेत्रों से दूर रहें। बारिश में बिजली के पोल व बिजली के तारों से दूरी बनाए रखें। ⁠बारिश के दौरान भवनों में बने बेसमेंट का उपयोग करने से बचें। ⁠बारिश के दौरान आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी की गई चेतावनियों व बचाव के उपायों का विशेष रूप से ध्यान रखें।उन्हाेंने कहा कि मैं मेरे राजस्थान प्रदेश के प्रत्येक परिवारजन के प्रति संवेदनशील हूँ इसलिए मैं आप सभी से आग्रह करता हूँ कि आप सभी वर्षा के दिनों में उचित सावधानियों को बरतें। ईश्वर से आप सभी प्रदेशवासियों के कुशल व मंगलमय जीवन की कामना करता हूं।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित / ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story