बीकानेर में 22 फरवरी से 7 दिवसीय साध्वी ऋतम्भरा की श्रीमद्भागवत कथा

WhatsApp Channel Join Now
बीकानेर में 22 फरवरी से 7 दिवसीय साध्वी ऋतम्भरा की श्रीमद्भागवत कथा


बीकानेर, 04 जनवरी (हि.स.)। छोटीकाशी बीकानेर की पावन धरा पर सनातन धर्म रक्षा समिति, बीकानेर की ओर से 22 फरवरी से सात दिवसीय भव्य धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसकी घोषणा रविवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में की गई।

सनातन धर्म रक्षा समिति के संस्थापक सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कि 22 फरवरी से 28 फरवरी तक पूज्या दीदी मां साध्वी ऋतम्भरा के श्रीमुख से प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम से पूर्व 21 फरवरी को दोपहर 2 बजे जूनागढ़ किले से शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें एक समान वेशभूषा में 1100 से अधिक महिलाएं सिर पर कलश धारण कर सहभागी बनेंगी। कलश यात्रा का विभिन्न स्थानों पर स्वागत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आयोजन के अंतर्गत पंडित याज्ञाचार्य सिद्धार्थ पुरोहित के सान्निध्य में 101 विद्वान पंडितों द्वारा 51 कुंडीय विश्वशांति महायज्ञ भी संपन्न कराया जाएगा।

कार्यक्रम की कड़ी में 24 फरवरी की शाम श्रृंगेरी पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी विधुर शेखर भारती जी महाराज बेंगलुरु से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से सड़क मार्ग द्वारा बीकानेर आगमन होगा। बीकानेर पहुंचने पर साधु-संतों, महामंडलेश्वरों एवं नागरिकों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। 25 फरवरी को शंकराचार्य जी प्रातः 6 से 8 बजे तक पूजा-पाठ, 9 से 10 बजे तक दीक्षा समारोह तथा दोपहर 12 बजे शंकराचार्य दर्शन एवं संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके पश्चात शाम 4 बजे जूनागढ़ से शहर के प्रमुख मार्गों से नगर भ्रमण करेंगे।

प्रेस वार्ता में दावा किया गया कि सात दिवसीय आयोजन के दौरान केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, गजेंद्र सिंह शेखावत, पीयूष गोयल, चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी. जोशी, शिवराज सिंह चौहान, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, मंत्री किरोड़ी लाल मीणा, ओटाराम देवासी, राज्यवर्धन राठौड़ सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रहेगी। कार्यक्रम को लेकर शहरवासियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव

Share this story