अलवर में क्रांतिकारी भगतसिंह, सुखदेव और राजगुरू का बलिदान दिवस मनाया

अलवर में क्रांतिकारी भगतसिंह, सुखदेव और राजगुरू का बलिदान दिवस मनाया
WhatsApp Channel Join Now
अलवर में क्रांतिकारी भगतसिंह, सुखदेव और राजगुरू का बलिदान दिवस मनाया


अलवर में क्रांतिकारी भगतसिंह, सुखदेव और राजगुरू का बलिदान दिवस मनाया


अलवर, 23 मार्च(हि.स.)। शहीद भगतसिंह, राजगुरु और सुखदेव के 93वें बलिदान दिवस पर शहीद भगत सिंह बलिदान दिवस समारोह समिति की ओर से शनिवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समिति के संयोजक जोगेंद्र कोचर एवं सचिव प्रमोद मलिक ने बताया कि भगतसिंह चौराहा स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। यहां हुक्मचंद रौनक ने कव्वाल के माध्यम से देशभक्ति के गीतों का कार्यक्रम पेश किए। अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, वन राज्यमंत्री संजय शर्मा सहित अन्य लोग शामिल हुए। इस दौरान स्कूली बच्चों सहित अन्य लोगों ने भाग लिया।

सामान्य चिकित्सालय स्थित आईएमए हाल में रंग संस्कार थिएटर ग्रुप की ओर से शहीद भगत सिंह पर नाटक का मंचन किया गया। कार्यक्रम में समिति की ओर से आयोजित चित्रकला, निबंध, भाषण एवं गीत-कविता प्रतियोगिता के 64 विजेता संभागियों का सम्मान किया। समाजसेविका सुनीता मित्तल को डॉ. भागीरथ भार्गव स्मृति सम्मान, कला भारती के निर्देशक चिन्मय पाराशर को ओमकार नाथ शर्मा स्मृति सम्मान एवं समग्र शिक्षा में इंजीनियर राजेश लवानिया को आशा शर्मा स्मृति सम्मान प्रदान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. जीवन सिंह मानवी ने की।

हिंदुस्थान समाचार/ मनीष बावलिया/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story