टोंक में सचिन पायलट की राह हुई आसान, बसपा प्रत्याशी अशोक बैरवा ने दिया समर्थन

टोंक में सचिन पायलट की राह हुई आसान, बसपा प्रत्याशी अशोक बैरवा ने दिया समर्थन
WhatsApp Channel Join Now
टोंक में सचिन पायलट की राह हुई आसान, बसपा प्रत्याशी अशोक बैरवा ने दिया समर्थन


टौंक, 11 नवंबर (हि.स.)। राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले शनिवार को टोंक में पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने टोंक विधानसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी को अपने पक्ष में कर लिया है। बसपा प्रत्याशी अशोक बैरवा अब अपना समर्थन पायलट को देंगे।

अशोक बैरवा टोंक में भीम सेना के जिलाध्यक्ष भी हैं। उन्होंने कहा कि मैं सचिन पायलट की विचारधारा से काफी प्रभावित हूं। मैं नामांकन वापस लेने के दिन ही अपना नाम वापस लेना चाहता था, लेकिन देर होने के चलते ऐसा नहीं कर पाया। अब मैं सचिन पायलट का ही प्रचार करूंगा। विधानसभा के अंतिम छोर पर भी पायलट को मेरा सहयोग मिलेगा। भारतीय जनता पार्टी ने इस सीट से अजीत कुमार मेहता को चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं अशोक बैरवा के समर्थन पर सचिन पायलट ने कहा कि अशोक बैरवा दलित परिवार से आते हैं। मैं इनका स्वागत करता हूं।

सचिन पायलट कई दिनों से डैमेज कंट्रोल में जुटे थे। टोंक विधानसभा से गुरुवार को अब्दुल कदीर, नईमुद्दीन, अख्तर, मोहम्मद उमर बैग व मोहसिन रशीद खान ने अपना नामांकन वापस लिया था। टोंक विधानसभा क्षेत्र में चुनाव के लिए कुल 14 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया था। नाम वापसी के बाद अब आठ प्रत्याशी मैदान में रह गए है। अशोक बैरवा भी कांग्रेस से बागी हैं और बाद में भीम सेना ज्वाइन कर जिलाध्यक्ष बने, लेकिन इस चुनाव में वह बसपा के टिकट से चुनाव लड़ रहे थे।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story