गाै सेवा कर मनाया सचिन पायलट का जन्मदिन

WhatsApp Channel Join Now
गाै सेवा कर मनाया सचिन पायलट का जन्मदिन


बीकानेर, 7 सितंबर (हि.स.)। अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का 47वां जन्मदिन गौसेवा के संकल्प के साथ मनाया गया। बीकानेर शहर का कार्यक्रम कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अरुण व्यास के नेतृत्व में नाल रोड स्थित गौशाला में 5100 किग्रा हरा चारा, 251 किग्रा गुड़ एवं 5 पानी के टैंकर वितरण कर मनाया।

इस अवसर पर चारे की गाड़ियों तथा पानी के टैंकर को जाट धर्मशाला के पास से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता मदनगोपाल मेघवाल, मजीद खोखर, सलीम भाटी, रेवंतराम पंवार, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार गोदारा, संगठन महासचिव नितिन वत्सस, नित्यानंद पारीक, ब्लॉक अध्यक्ष शहजाद भुट्टा, आजम अली कायमखानी, पार्षद मनोज जनागल, हुसैन कुरैशी, प्रफुल हटिला, शहर कांग्रेस के महेश सारस्वत, मनोज चौधरी, जयदीप सिंह जावा, युवा कांग्रेस के नरनारायण स्वामी, रविकांत वाल्मीकि, जितेंद्र बिस्सा, आकाश लोहिया, मुरली किराडू, सुनील पुरोहित, जसवंत सिंह, मोहित भादानी, नवल पारीक, अनिरुद्ध पुरोहित, माइकल पंडित, गुलशन शर्मा, गर्वित व्यास, कृष्णा किराडू, हिमांशु व्यास प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story