सचिन पायलट को बनाया छत्तीसगढ़ का प्रभारी

सचिन पायलट को बनाया छत्तीसगढ़ का प्रभारी
WhatsApp Channel Join Now
सचिन पायलट को बनाया छत्तीसगढ़ का प्रभारी


रंधावा बने रहेंगे राजस्थान प्रभारी

जयपुर, 23 दिसंबर (हि.स.)। कांग्रेस नेतृत्व ने पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को छत्तीसगढ़ के प्रभारी की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है वहीं राजस्थान प्रभारी पद पर सुखजिंदर सिंह रंधावा को बरकरार रखा गया है। इसके अलावा प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोहन प्रकाश बिहार के प्रभारी रहेंगे।

कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से शनिवार को जारी आदेशों के अनुसार हरीश चौधरी काे पंजाब प्रभारी के पद से हटाकर राजस्थान के सह प्रभारी सचिव रहे देवेंद्र यादव को पंजाब प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है। पायलट की इस नियुक्ति के बाद फिलहाल उन्हें नेता प्रतिपक्ष और प्रदेशाध्यक्ष की दौड़ से बाहर माना जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच चल रहे राजनीतिक टकराव को देखते हुए पायलट की नई जिम्मेदारी के सियासी मायने निकाले जा रहे है। इसे पायलट को राजस्थान की राजनीति से कुछ समय के लिए दूर करने के तौर पर देखा जा रहा है। अब तक पायलट कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य थे। अब उन्हें राजस्थान के बाहर जिम्मेदारी दी गई है।इससे पूर्व गहलोत को पहले ही नेशनल अलायंस कमेटी की जिम्मेदारी दी जा चुकी है।

हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story