साबरमती-सीतामढ़ी साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा पांच अक्टूबर से दाे दिसम्बर तक

WhatsApp Channel Join Now
साबरमती-सीतामढ़ी साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा पांच अक्टूबर से दाे दिसम्बर तक


अजमेर, 1 अक्टूबर(हि.स)। रेलवे द्वारा आगामी त्योहारी सीजन को ध्यान मे रखते हुए यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए साबरमती-सीतामढ़ी -साबरमती साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का संचालन 5 अक्टूबर से 9 ट्रिप तक बढ़ाया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 09421, साबरमती-सीतामढ़ी साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 05 अक्टूबर 24 से 30 नवम्बर 24 तक (09 ट्रिप) साबरमती से प्रत्येक शनिवार को 19.45 बजे रवाना होकर रविवार को जयपुर स्टेशन पर 06.50 बजे आगमन व 07.00 बजे प्रस्थान कर सोमवार को 08.30 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09422, सीतामढ़ी-साबरमती साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 07 अक्टूबर 24 से 02 दिसम्बर 24 तक (09 ट्रिप) सीतामढ़ी से प्रत्येक सोमवार को 16.00 बजे रवाना होकर मंगलवार को जयपुर स्टेशन पर 19.20 बजे आगमन व 19.30 बजे प्रस्थान कर बुधवार को 06.00 बजे साबरमती पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में महेसाना

पालनपुर, आबूरोड, फालना, मारवाड़ जं., ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, अछनेरा, आगराफोर्ट, टूण्डला, इटावा, कानपुर सेट्रल, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, सिसवा बाजार, नरकटियागंज व रक्सौल स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इस रेलसेवा में 02 थर्ड एसी, 12 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 20 डिब्बे होंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story