ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री बुधवार से दो दिवसीय जयपुर दौरे पर
जयपुर, 2 जनवरी (हि.स.)। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह तीन और चार जनवरी को जयपुर के दौरे पर रहेंगे।
प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार सिंह बुधवार सुबह 8:30 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और फिर वहां से सांभर साल्ट लिमिटेड कुचामन, डीडवाना के लिए निकलेंगे। वे वहां अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। सांयकाल वे राजकीय अतिथिशाला में राज्य के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज अधिकारियों के साथ विभागीय बैठक में भाग लेंगे। सिंह चार जनवरी को श्रीकृष्ण बलराम सेवा ट्रस्ट ग्राम-हिंगोनिया तहसील-बस्सी जयपुर का भ्रमण करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।