सुरक्षित सफर के लिए यातायात नियमों को अपनाने का आग्रह
धौलपुर, 13 दिसंबर (हि.स.)। राजस्थान सरकार द्वारा चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत जिला परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग द्वारा शनिवार को रन फॉर सेफ्टी मैराथन का आयोजन किया गया। मैराथन दौड़ को जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजीव मागो द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
न्यायाधीश संजीव मागो ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वाहन चलाते समय सदैव यातायात नियमों का पालन करें। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा परिवहन विभाग के सहयोग से सड़क सुरक्षा के लिए जो आयोजन कराए जा रहे हैं, वह काबिले तारीफ है। जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी ने कहा कि बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर जागरूकता के माध्यम से रोक लगाई जा सकती है। इसलिए लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना हमारा उद्देश्य है।
जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने कहा कि यदि आप वाहन चलते समय ट्रैफिक पुलिस को देखकर यातायात नियमों की पालना करते हैं तो आप अपने आप को धोखा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक पुलिस नियमित रूप से यातायात नियमों की पालना को लेकर समझाइश चल रही है तथा चालान भी किया जा रहे हैं। जिला परिवहन अधिकारी गौरव यादव ने 15 दिवसीय सड़क सुरक्षा अभियान की रूपरेखा के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी। मैराथन दौड़ में बालिका वर्ग में नीलम गुर्जर प्रथम, रसना गुर्जर द्वितीय व कविता मीणा तृतीय स्थान पर रही। पुरुष वर्ग में ब्रजकिशोर प्रथम, विजय सिंह द्वितीय व बिशन सिंह तृतीय स्थान पर रहे। विजेता प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप

