धर्मांतरण को लेकर हंगामा, दंपती को पीटा

WhatsApp Channel Join Now
धर्मांतरण को लेकर हंगामा, दंपती को पीटा


भरतपुर, 6 जुलाई (हि.स.)। शहर के मथुरागेट थाना इलाके में धर्म परिवर्तन को लेकर हंगामा हो गया। एक मकान में कुछ लोग चर्च फाउंडेशन का बैनर लगाकर प्रार्थना कर रहे थे। इस दौरान विश्व हिन्दू परिषद के कुछ कार्यकर्ता धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए मकान में घुसे और पति-पत्नी समेत तीन लोगों के साथ मारपीट की। इस दौरान एक व्यक्ति का सिर फूट गया और महिला के कपड़े फट गए। हंगामे और धर्म परिवर्तन की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और 28 लोगों को डिटेन किया। इनमें बीस महिलाएं हैं।

विश्व हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष लाखन सिंह ने बताया कि शुक्रवार सुबह हमें सूचना मिली कि रेलवे फाटक नंबर 39 एरिया में सिमको फैक्ट्री के पास एक मकान में धर्मांतरण चल रहा है। मकान में करीब 100 लोग हैं। जब हमने विहिप के एक सदस्य को मकान में भेजा तो महिला ने कहा कि यहां तो लाइब्रेरी चल रही है। इसके बाद हम घर में घुसे तो सामने आया कि यहां कथित तौर पर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था। शहर में पहले भी सोनार हवेली में धर्म परिवर्तन का मामला पकड़ा था। लाखन सिंह ने आरोप लगाया कि घर के अंदर मौजूद लोगों को 500-500 रुपये देकर बुलाया गया था। यह मकान रविंद्र कुमार का है। वह भरतपुर शहर के पास के अजान गांव का रहने वाला है। इसने वहां भी दूसरे धर्म का प्रचार शुरू किया था।

उन्होंने बताया कि अजान गांव से भागकर रविंद्र भरतपुर आया और यहां एकता विहार कॉलोनी में रहने लगा। इसने वहां भी धर्म परिवर्तन करवाया। तब आस-पास के लोगों ने इसे वहां से भगा दिया। अब यह पिछले तीन-चार साल से यहां रहकर धर्म परिवर्तन करा रहा है। इसे हमने कई बार समझाया था, लेकिन यह माना नहीं। घर के अंदर ईसा मसीह के पोस्टर और धार्मिक कैलेंडर मिले हैं। मथुरा गेट थाना इंचार्ज करण सिंह राठौड़ ने बताया कि पुलिस डिटेन किए गए 28 लोगों में से रविंद्र कुमार, फूल सिंह और रविंद्र की पत्नी से पूछताछ कर रही है, जबकि बाकी 25 लोगों को धारा 151 में गिरफ्तार दिखाकर एडीएम सिटी श्वेता यादव के सामने पेश किया।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story