आरएसएससी महिला कबड्डी अकादमी ने जीता राज्य सीनियर महिला कबड्डी में कांस्‍य पदक

WhatsApp Channel Join Now
आरएसएससी महिला कबड्डी अकादमी ने जीता राज्य सीनियर महिला कबड्डी में कांस्‍य पदक


जयपुर, 29 दिसंबर (हि.स.)। राजस्थान राज्य कबड्डी संघ के तत्वावधान में उदयपुर जिला कबड्डी संघ के द्वारा उदयपुर में आयोजित 72वीं सीनियर पुरुष व महिला कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेते हुए राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद द्वारा संचालित महिला कबड्डी अकादमी में आवासित खिलाड़ियों ने उम्दा खेल का प्रदर्शन करते हुए पहली बार कांस्‍य पदक जीता।

दल प्रभारी सरस्वती मुंडे व दल प्रशिक्षक आशा चौधरी ने बताया कि आरएसएससी महिला कबड्डी अकादमी का पहला मैच अजमेर के साथ खेला गया। एकेडमी ने अजमेर को 14 अंकों के मुकाबले 40 अंकों से शिकस्त देकर अगले चरण प्रवेश किया। दूसरा मैच झुंझुंनू के साथ खेला गया एकेडमी ने फिर बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए झुंझुंनू को 25 अंकों के मुकाबले 46 अंकों से मात देकर र्क्वाटर फाइनल में प्रवेश किया। एकेडमी का र्क्वाटर फाइनल मुकाबला बाड़मेर के साथ खेला गया। एकेडमी ने बाड़मेर को 18 अंकों के मुकाबले 29 अंकों से शिकस्त देकर प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

सेमीफाइनल मुकाबला राजस्थान पुलिस के साथ खेला गया। राजस्थान पुलिस ने एकेडमी को 29 अंकों के मुकाबले एकेडमी को 53 अंकों से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया। एकेडमी की टीम को कांस्‍य पदक के साथ ही संतोष करना पड़ा।

खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष डॉ. नीरज कुमार पवन, सचिव नीतू बारूपाल ने बधाई देते हुए उज्‍ज्‍वल भविष्य की कामना की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

Share this story