गेंदालाल होंगे राजस्थान क्षेत्र के सह क्षेत्र कार्यवाह
जयपुर, 17 मार्च (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक रविवार को नागपुर में सम्पन्न हुई। बैठक में राजस्थान क्षेत्र के भी कुछ दायित्वों में परिवर्तन किया गया है। गेंदालाल को राजस्थान के सह क्षेत्र कार्यवाह का दायित्व दिया गया है। अब तक राजस्थान क्षेत्र के प्रचार प्रमुख का दायित्व संभाल रहे मनोज कुमार अब अखिल भारतीय साहित्य परिषद का काम संभालेंगे। चित्तौड़ प्रांत के प्रांत प्रचार रहे विजयानंद अब जोधपुर के प्रांत प्रचारक होंगे। वहीं चित्तौड के प्रांत प्रचारक मुरली और सह प्रांत प्रचारक का दायित्व धर्मेन्द्र को दिया गया है। इसी तरह, राजस्थान क्षेत्र सह सम्पर्क प्रमुख का दायित्व जोधपुर के प्रांत प्रचारक रहे योगेन्द्र को दिया गया है। जयपुर के सह प्रांत प्रचारक का दायित्व विशाल को दिया गया है, इनका केन्द्र सीकर होगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनीता/ईश्वर