झालावाड़ शहर में कदमताल मिलाते हुए अनुशासन के साथ निकला पथ संचलन

WhatsApp Channel Join Now
झालावाड़ शहर में कदमताल मिलाते हुए अनुशासन के साथ निकला पथ संचलन


झालावाड़ शहर में कदमताल मिलाते हुए अनुशासन के साथ निकला पथ संचलन


झालावाड़ शहर में कदमताल मिलाते हुए अनुशासन के साथ निकला पथ संचलन


झालावाड़ शहर में कदमताल मिलाते हुए अनुशासन के साथ निकला पथ संचलन


झालावाड़, 29 अक्टूबर(हि.स.)। शहर झालावाड़ में रविवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ झालावाड़ की ओर से पथ संचलन का आयोजन किया गया। इस दौरान संचलन शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरा। सभी स्वयं सेवक अनुशासन के साथ कदमताल मिलाते हुए चल रहे थे।

शहर के आरएसएस के स्वयंसेवक श्री राधारमण मंदिर प्रांगण केशव कीर्ति भवन के पास परिसर में एकत्रित हुए। जहां से संचलन शहर के मोटर गैराज चौराहा, बड़ा बाजार गढ़ गेट, चौथ माता मंदिर,श्री गढ़ गणेश जी मंदिर,मंगलपुरा चौराहा, घंटाघर चौराहा,श्री दाऊ जी का मंदिर तिराहा, बारहद्वारी,बाबू टी स्टाल,अग्रवाल सेवा सदन,शहीद श्री निर्भय सिंह चौराहा ,बस स्टैंड चौराहा,श्री सुभाष चौराहा,श्री राधारमण मंदिर प्रागंण में पहुचकर सम्पन हुआ। झालवाड़ नगर के सभी स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में शामिल हुए।

हिन्दुस्थान समाचार/बलबहादुर/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story