भारता उदारता पूर्वक सभी चिकित्सा पद्धतियों का समन्वित उपयोग करने वाला देश बने यह हम सभी की जिम्मेदारी- भैयाजी जोशी

भारता उदारता पूर्वक सभी चिकित्सा पद्धतियों का समन्वित उपयोग करने वाला देश बने यह हम सभी की जिम्मेदारी- भैयाजी जोशी
WhatsApp Channel Join Now
भारता उदारता पूर्वक सभी चिकित्सा पद्धतियों का समन्वित उपयोग करने वाला देश बने यह हम सभी की जिम्मेदारी- भैयाजी जोशी


जयपुर, 14 अप्रैल (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व सरकार्यवाह सुरेश भैयाजी जोशी ने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में भारत में कई प्रकार की चिकित्सा पद्धतियां है, सामान्य व्यक्ति के स्वास्थ्य को सुरक्षित करने में इन सबका अपना अपना योगदान रहा है। भारता उदारता पूर्वक इन सभी चिकित्सा पद्धतियों का समन्वित उपयोग करने वाला देश बने यह हम सभी की जिम्मेदारी है।

सुरेश जोशी शहर के महात्मा गांधी अस्पताल में आयोजित स्वास्थ्य सेवा की कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। संयोजक डॉ राजकुमार हर्षवाल ने बताया की जयपुर प्रांत कार्यशाला का आयोजन महात्मा गांधी अस्पताल में किया गया जिसमें 11 जिलों के 94 अस्पताल के 153 चिकित्सकों ने भाग लिया। कार्यक्रम के प्रारंभ में भैया जी जोशी ने अंबेडकर जयंती पर बाबासाहेब डाॅ भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रध्दांजलि अर्पित की। भय्याजी ने चिकित्सा व्यवस्था को व्यवहारिक एवं चिकित्सा सुविधा को समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए चिकित्सकों से आव्हान किया।

कार्यक्रम के विशेष स्थिति डॉ एम एल स्वर्णकार ने आम जन को सुलभ एवम गुणवत्ता पूर्ण चिकित्सा सुविधा उपलध कराने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। संघ के क्षेत्र संघचालक डॉ. रमेश अग्रवाल ने भी इस अवसर पर आमजन को राहत पहुंचाने के लिए चिकित्सा व्यवस्था में नए आयाम एवं नवाचार करने की अपील करी।

हिन्दुस्थान समाचार/ इंदु/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story