(अपडेट) गर्मियों में पेयजल संकट से बचाव के लिए 320 करोड़ रुपये स्वीकृत

(अपडेट) गर्मियों में पेयजल संकट से बचाव के लिए 320 करोड़ रुपये स्वीकृत
WhatsApp Channel Join Now
(अपडेट) गर्मियों में पेयजल संकट से बचाव के लिए 320 करोड़ रुपये स्वीकृत


जयपुर, 11 मार्च (हि.स.)। उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी के द्वारा आगामी गर्मियों में प्रदेशवासियों के लिए पेयजल व्यवस्था को पुख्ता बनाये रखने के लिए पेयजल एवं पेयजल संबंधित आकस्मिक (कंटीजेंसी) कार्यों के लिए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की विभिन्न पत्रावलियों पर लगभग 320 करोड़ रुपये की वित्तीय सहमतियां प्रदान की गई हैं। उक्त आधार पर जलदाय विभाग अब स्थानीय कंटीजेंसी प्लान बना सकेगा।

उप मुख्यमंत्री ने बताया कि ग्रीष्म काल में आमजन को, खासकर महिलाओं को पेयजल के लिए जूझना पड़ता है। उन्होंने बताया कि महिलाओं को पेयजल के लिए भटकना न पड़े और उन्हें आसानी से पेयजल उपलब्ध हो सके, इस बात का विशेष ध्यान रखते हुए उक्त वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

दीया कुमारी ने बताया कि उक्त सहमतियों से टैंकरों द्वारा पेयजल आपूर्ति, हैंडपम्प मरम्मत अभियान के लिए किराये के वाहन एवं संविदा श्रमिकों, ट्यूबवैल, नहरबंदी के दौरान पेयजल व्यवस्था सुचारु रूप से संचालित रखने के लिए आवश्यक कार्य तथा इसी प्रकार के अन्य कार्य किए जा सकेंगे।

गर्मियों को देखते हुए पेयजल संकट होने की स्थिति में राहत पहुंचाने के लिए जिला कलेक्टर्स को भी 50 लाख रुपये प्रति जिला सहमति दी गई है। उक्त अनुसार जिलों में पेयजल से संबंधित आपातकालीन कार्यों के लिए 25 करोड़ रुपये की राशि की वित्तीय सहमति प्रदान की गई है।

नहरबंदी के दौरान पेयजल व्यवस्था सुचारु रखने के लिए वित्तीय सहमति

वित्त विभाग की ओर से नहरबंदी के दृष्टिगत क्षेत्र चूरू के ग्रामीण क्षेत्रों मे पेयजल व्यवस्था बनाये रखने के लिये 300.38 लाख,बीकानेर एवं चूरू के ग्रामीण क्षेत्रों के लिये 2574.82 लाख, बीकानेर एवं चूरू के शहरी क्षेत्रों मे पेयजल व्यवस्था बनाये रखने के लिये 992.26 लाख रुपये की वित्तीय सहमति दी गई है।

वित्त विभाग के शासन सचिव (वित्त व्यय) नरेश कुमार ठकराल ने बताया कि उप मुख्यमंत्री तथा वित्त मंत्री दिया कुमारी की ओर से दी गई उक्त वित्तीय सहमतियों में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को हैण्डपम्प मरम्मत अभियान 2024 एवं जलापूर्ति योजनाओं के संधारण के लिए किराये के वाहनों के लिए खर्च किए जाने को 750.20 लाख रुपए की राशि की वित्तीय सहमति दी गई है। जिसके अंतर्गत माह अप्रेल 24 में 400 किराये के वाहन तथा मई 24 से अगस्त 24 तक 450 किराये के वाहन लिए जा सकेंगे।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार उक्त कार्य के लिए संविदा श्रमिकों के लिए 1000.80 लाख रुपये की राशि की सहमति दी गई है। जिसमें माह अप्रेल 24 में 2000 श्रमिक तथा मई 24 से अगस्त 24 तक 2500 श्रमिक संविदा पर लिए जा सकेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story