राजस्थान काे कर हस्तांतरण के रूप में 10 हजार 737 करोड़ रुपये स्वीकृत

WhatsApp Channel Join Now
राजस्थान काे कर हस्तांतरण के रूप में 10 हजार 737 करोड़ रुपये स्वीकृत


जयपुर, 10 अक्टूबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थान के लिए कर हस्तांतरण की राशि के रूप में 10 हजार 737 करोड़ रुपये एवं सड़क नेटवर्क के विकास के लिए 04 हजार 406 करोड़ रुपये की स्वीकृति के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया है।

मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इन सौगातों से प्रदेश में जनकल्याणकारी कार्यों एवं आधारभूत विकास को नई गति मिलेगी और विकसित राजस्थान के संकल्प को और अधिक मजबूती मिलेगी।

उल्लेखनीय है कि केन्द्र सरकार की ओर से राज्य सरकारों को कर हस्तांतरण के रूप में 01 लाख 78 हजार 173 करोड़ रुपये की राशि जारी की है, जिसमें अक्टूबर, 2024 में देय नियमित किश्त के अतिरिक्त अग्रिम किश्त भी शामिल है। वहीं, हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा राजस्थान एवं पंजाब के सीमावर्ती क्षेत्रों में सड़क तंत्र के विकास के लिए 04 हजार 406 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story