जेएलओ-2023 के परिणाम में टीएसपी क्षेत्र के पांच और नॉन टीएसपी क्षेत्र के 133 कैंडिडेट्स सफल

जेएलओ-2023 के परिणाम में टीएसपी क्षेत्र के पांच और नॉन टीएसपी क्षेत्र के 133 कैंडिडेट्स सफल
WhatsApp Channel Join Now
जेएलओ-2023 के परिणाम में टीएसपी क्षेत्र के पांच और नॉन टीएसपी क्षेत्र के 133 कैंडिडेट्स सफल


अजमेर, 14 मई (हि.स.)। राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से कनिष्ठ विधि अधिकारी (विधि एवं विधिक कार्य विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2023 के साक्षात्कार का परिणाम जारी कर दिया गया है। टीएसपी क्षेत्र के पांच और नॉन टीएसपी क्षेत्र के 133 अभ्यर्थी मुख्य सूची में सफल घोषित किए गए हैं। विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि इन पदों की लिखित परीक्षा का आयोजन चार एवं पांच नवंबर 2023 को किया गया था। इसके तहत जारी परीक्षा परिणाम में अस्थाई रूप से सफल घोषित अभ्यर्थियों के साक्षात्कार का आयोजन पांच चरणों में 27 फरवरी 2024 से नौ मई 2024 तक किया गया था। साक्षात्कार उपरांत संबंधित सेवा नियमानुसार टीएसपी एवं नॉन टीएसपी क्षेत्र के लिए विज्ञापित पदों के विरूद्ध अभ्यर्थियों को मुख्य सूची में सफल घोषित किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story