आरपीएससी ने विभिन्न परीक्षाओं की विचारित सूचियां जारी कीं

WhatsApp Channel Join Now
आरपीएससी ने विभिन्न परीक्षाओं की विचारित सूचियां जारी कीं


दस्तावेज सत्यापन के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन भरना होगा विस्तृत आवेदन पत्र

अजमेर, 31 जुलाई (हि.स.)। राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने सहायक खनि अभियंता (खान एवं भूविज्ञान विभाग) तथा वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी – साइबर फॉरेंसिक डिवीजन एवं डीएनए डिवीजन प्रतियोगी परीक्षा-2024 के अंतर्गत विचारित सूचियां जारी की हैं। ये सूचियां अभ्यर्थियों की पात्रता जांच एवं दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया के लिए जारी की गई हैं।

आरपीएससी के अनुसार सहायक खनि अभियंता के पदों के लिए 78, साइबर फॉरेंसिक डिवीजन के लिए 15 तथा डीएनए डिवीजन के लिए 24 अभ्यर्थियों को अस्थायी रूप से विचारित सूची में शामिल किया गया है। विस्तृत जानकारी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।

आयोग के सचिव ने स्पष्ट किया है कि यह सूची वरियता सूची नहीं है, बल्कि केवल दस्तावेज सत्यापन के लिए तैयार की गई है। अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों की सूची संबंधित विभाग द्वारा दस्तावेजों की पुष्टि के पश्चात आयोग द्वारा जारी की जाएगी।

विचारित सूची में शामिल अभ्यर्थियों को ऑनलाइन विस्तृत आवेदन पत्र भरना अनिवार्य होगा।

वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी – साइबर फॉरेंसिक एवं डीएनए डिवीजन के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 6 अगस्त से 12 अगस्त 2025 (रात्रि 11:59 बजे तक) निर्धारित की गई है।

सहायक खनि अभियंता पद हेतु आवेदन पत्र 7 अगस्त से 13 अगस्त 2025 (रात्रि 11:59 बजे तक) भर सकेंगे।

आयोग ने सभी विचारित अभ्यर्थियों से समय सीमा के भीतर ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अपील की है ताकि आगे की चयन प्रक्रिया में विलंब न हो।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष

Share this story