आरपीएससी ने चार डमी कैंडिडेट के खिलाफ कराई एफआईआर, एक गिरफ्तार

आरपीएससी ने चार डमी कैंडिडेट के खिलाफ कराई एफआईआर, एक गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
आरपीएससी ने चार डमी कैंडिडेट के खिलाफ कराई एफआईआर, एक गिरफ्तार


अजमेर, 7 अप्रैल (हि.स.)। राजस्थान लोक सेवा आयोग की एक अन्य परीक्षा में फर्जीवाड़ा सामने आया है। वरिष्ठ शारीरिक शिक्षा अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा-2022 में चार डमी कैंडिडेट बैठाने के आरोप में आयोग ने एफआईआर दर्ज कराई है। इनमें से एक आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बाकी तीन कैंडिडेट की तलाश की जा रही है। चारों ने प्रवेश पत्र की फोटो बदलकर अपनी जगह डमी कैंडिडेट को बिठाया था। डॉक्युमेंट्स वेरिफिकेशन में शक होने पर आरोपित अभ्यर्थियों को सुनवाई के लिए बुलाया, लेकिन वे नहीं पहुंचे। डमी कैंडिडेट्स और फर्जी डिग्री को लेकर आरपीएससी अलग-अलग परीक्षाओं में बीते सात महीने में 15 एफआईआर करा चुकी है।

एएसपी संजय चंपावत ने बताया कि फलोदी जोधपुर निवासी कैलाश पुत्र जोगाराम जांगू को गिरफ्तार किया गया है। उसे अवकाशकालीन मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर रिमांड पर लिया गया है। अन्य कैंडिडेट व उनकी जगह डमी बनकर एग्जाम देने वालों की तलाश की जा रही है। आयोग के अधिकारी प्रवीण मीणा ने 5 अप्रैल 2024 को अजमेर के सिविल लाइन थाने में केस दर्ज कराया है। मीणा के अनुसार 461 पदों के लिए दो पारी में परीक्षा हुई थी। इसमें 426 कैंडिडेट पास हुए। इस साल फरवरी में पास हुए कैंडिडेट को डॉक्युमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए बुलाया गया था। इनमें 31 कैंडिडेट्स नहीं पहुंचे थे।

आयोग ने उन्हें अवसर देते हुए 23 फरवरी को बुलाया, लेकिन इनमें से चार कैंडिडेट राकेश (बांसवाड़ा) पुत्र कैलाश मेदा, गोपीलाल (जालोर) पुत्र बाबूलाल, गैनाराम (बाड़मेर) पुत्र जैसाराम और कैलाश (जोधपुर) पुत्र जोगाराम जांगू नहीं पहुंचे। आरोपितों को दोबारा अप्रैल 2024 को फिर बुलाया गया, लेकिन वे नहीं आए। इन्होंने अपने एडमिट कार्ड में स्वयं की फोटो की जगह स्कैन फोटो लगाकर डमी कैंडिडेट बिठाए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अभय कमांड सेंटर) संजयसिंह चंपावत ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। चंपावत ने बताया कि जोधपुर से एक आरोपी को हिरासत में लिया है। अक्टूबर 2023 से अब तक आरपीएससी फर्जी डिग्री और डमी कैंडिडेट्स के करीब 15 मुकदमे दर्ज कराए हैं। इसमें स्कूल लेक्चरर, शिक्षक भर्ती, ईओ भर्ती, सीनियर पीटीआई भर्ती के एग्जाम शामिल हैं। इसमें 11 केस में तो आरोपित कैंडिडेट्स को आयोग ने ही पुलिस को सौंपा है।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story