आरपीएससीः पेपर लीक प्रकरण में आयोग का वाहन चालक गोपाल सिंह सेवा से बर्खास्त

आरपीएससीः पेपर लीक प्रकरण में आयोग का वाहन चालक गोपाल सिंह सेवा से बर्खास्त
WhatsApp Channel Join Now
आरपीएससीः पेपर लीक प्रकरण में आयोग का वाहन चालक गोपाल सिंह सेवा से बर्खास्त


अजमेर, 9 अप्रेल (हि.स)। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2022 के तहत 24 दिसंबर 2022 को आयोजित सामान्य ज्ञान प्रश्न-पत्र को पेपरलीक की सूचना प्राप्त होने पर स्थगित कर दिया गया था। इसके पश्चात् यह परीक्षा 29 जनवरी 2023 को पुनः आयोजित करवाई गई थी। उक्त पेपर लीक प्रकरण में विभागीय जांच के बाद निलंबित वाहन चालक गोपाल सिंह को राजकीय सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। आयोग सचिव द्वारा इस संबंध में आदेश जारी किया गया है। गोपाल सिंह दो मई 2023 से न्यायिक हिरासत में है।

आयोग सचिव ने बताया कि राजस्थान सिविल सेवाएं (आचरण नियमावली, 1971 के नियम 3 व 4 का स्पष्ट उल्लंघन किए जाने की पुष्टि एवं विभागीय जांच के अन्तर्गत जांच अधिकारी द्वारा की गई जांच एवं व्यक्तिगत सुनवाई में आरोपित कार्मिक पर लगे समस्त आरोप सही पाये जाने के कारण आयोग द्वारा उक्त कार्रवाई की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story