राजस्थान पुलिस सेवा परिषद के आरपीएस रामनिवास विश्नोई बने अध्यक्ष, वहीं शिल्पा चौधरी बनी महासचिव
जयपुर, 11 फ़रवरी (हि.स.)। राजस्थान पुलिस सेवा परिषद की कार्यकारिणी के चुनाव रविवार को सम्पन्न हुए। जिसमें अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के लिए 502 ऑनलाइन एवं 54 ऑफलाइन सहित 816 मत प्राप्त हुए। जिसके आधार पर एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष,महासचिव, संयुक्त सचिव ( प्रथम), संयुक्त सचिव (द्वितीय), कोषाध्यक्ष, सहायक कोषाध्यक्ष पद के लिए एक आवेदन एवं सदस्य पद के लिये चार आवेदन प्रपत्र प्राप्त होने पर कार्यकारिणी घोषित की गई।
चुनाव अधिकारी सरिता सिंह (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक) ने बताया कि राजस्थान पुलिस सेवा परिषद की कार्यकारिणी के चुनाव रविवार को सम्पन्न हुए। इस चुनाव में रामनिवास विश्नोई अध्यक्ष निर्वाचित हुए। इसके अलावा महासचिव पद पर शिल्पा चौधरी निर्विरोध चुनी हुई। अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन 616 मत प्राप्त हुए। रामनिवास विश्नोई 105 वोटो से विजय हुए। इसके अलावा उपाध्यक्ष प्रथम पद पर उज्जवल शर्मा और उपाध्यक्ष द्वितीय पद सीमा हिंगोनिया निर्वाचित हुए। शिवकुमार भारद्वाज संयुक्त सचिव प्रथम और संजय आर्य संयुक्त सचिव द्वितीय पद, मुकेश चैधरी कोषाध्यक्ष और पिंटू कुमार सहायक कोषाध्यक्ष तथा सदस्य के रूप में फूलचंद मीणा, हेमराज, नरेश कुमार शर्मा और आलोक कुमार निर्विरोध चुने गए।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।