बाडी में निर्माणाधीन मकान की छत ढही, दो मजदूरों की मौत

बाडी में निर्माणाधीन मकान की छत ढही, दो मजदूरों की मौत
WhatsApp Channel Join Now
बाडी में निर्माणाधीन मकान की छत ढही, दो मजदूरों की मौत


बाडी में निर्माणाधीन मकान की छत ढही, दो मजदूरों की मौत


बाडी में निर्माणाधीन मकान की छत ढही, दो मजदूरों की मौत


धौलपुर, 2 मई (हि.स.)। धौलपुर जिले के बाडी कस्बे में एक निर्माणाधीन मकान की छत ढहने से मलबे में दबकर दो मजदूरों की मौत हो गई। बुधवार आधी रात को हुए इस दर्दनाक हादसे में गंभीर रूप से घायल पांच मजदूरों को उपचार के लिए धौलपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रारंभिक पडताल में निर्माण संबंधी अनियमितताएं तथा सुरक्षा मानकों की अनदेखी की बात सामने आई है। पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच की बात भी कही जा रही है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बाडी कस्बे के संत नगर रोड इलाके में नीरज ठाकुर के मकान का निर्माण कार्य चल रहा था। इस दौरान तीसरी मंजिल पर सीसी छत डाली जा रही थी तथा करीब डेढ दर्जन मजदूर मौके पर थे। तभी रात को करीब साढे बारह बजे सपोर्ट में लगाए गए ईंट के पिलर के गिरने से सीसी छत भरभरा कर गिर गई। इस मलबे में करीब एक दर्जन मजदूर दब गए। हादसे के बाद में मौके पर चीख पुकार मच गई तथा स्थानीय लोगों ने मजदूरों को बाहर निकाला। इस दौरान पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पंहुच गए तथा राहत और बचाव कार्य चलाया। हादसे में घायल आठ लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां दो मजदूरों ने दम तोड दिया। पुलिस के मुताबिक हादसे में करीब 35 वर्षीय लखन पुत्र रामचरण लोधा निवासी मंसूरपुरा थाना कौलारी जिला धौलपुर तथा करीब 26 वर्षीय भोला पुत्र सोहन लाल निवासी नया बांस गुमट बाडी थाना कोतवाली बाडी की मौत हुई है। वहीं, हादसे में घायल लोकेन्द्र पुत्र भूरी आयु 18 वर्ष निवासी मत्सूरा थाना कौलारी, बृजमोहन पुत्र कन्हैया आयु 35 वर्ष एवं गोपी पुत्र लक्ष्मण आयु 30 वर्ष निवासीगण नया बांस गुमट बाडी, कृपाल पुत्र रामजी लाल आयु 35 वर्ष निवासी हाट मैदान राजाखेडा, भूरी पुत्र रामशरण आयु 50 वर्ष का धौलपुर के जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने दोंनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करा उन्हें परिजनों को सोंप दिया है।

उधर, पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक पडताल में निर्माणाधीन मकान की साईट पर सुरक्षा मानकों की अनदेखी तथा लापरवाही की बात सामने आई है। आधी रात को आनन फानन में चल रहे निर्माण कार्य को देखते हुए पूरे मामले की जांच की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ प्रदीप/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story