राजस्थान रोलर स्केट बास्केटबॉल टीम की घोषणा
जयपुर, 26 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय रोलर स्केट बास्केटबॉल फेडरेशन व गुजरात रोलर स्केट बास्केटबॉल संघ के संयुक्त तत्वावधान में 28 से 30 दिसंबर 2023 तक 6वीं नेशनल रोलर स्केट बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन आरएमजी माहेश्वरी पब्लिक स्कूल सूरत, गुजरात में किया जा रहा है। राजस्थान रोलर स्केट बास्केटबॉल संघ महासचिव किशोर कुमार मारोठिया ने बताया कि राजस्थान से मिनी,सब-जूनियर, जूनियर वर्ग में राजस्थान टीमे इस प्रतियोगिता में भाग लेगी।
राजस्थान टीम का चयन अजमेर स्थित ऑल सेंट्स स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय कैंप में खिलाड़ियों का चयन किया गया है। मिनी अंडर 11 बालक वर्ग में अनमोल संचेती, सब -जूनियर बालक- बालिका में क्रमश तेजस, स्वस्ति चौरसिया, जूनियर बालक वर्ग में कुशाल सैनी को टीम की कप्तानी सौंपी गई ।
राजस्थान मिनी टीम इस प्रकार है। अनमोल संचेती कप्तान, खुश मुलानी, पार्थ गुप्ता, मोक्ष जैन, अर्चित सोमानी, आरव सोनी, कुशाग्र अग्रवाल।
सब - जूनियर बालक इस प्रकार है। तेजस कप्तान, भानुप्रताप, साहिल मथुरिया, हार्दिक शर्मा, दिव्य चौहान , हदृयांश गुप्ता, दक्ष हींगड, दैविक अग्रवाल, भरत बालिका टीम -कप्तान स्वस्ति चौरसिया, प्रतिभा कवरिया, अंतिका राजपुरोहित, नन्दनी शर्मा, नशरा, सारा शर्मा
जूनियर बालक में कुशाल सैनी कप्तान, देवेन्द्र चांगल, रिदम सढल, दिव्यांश सैन, यशराज सिंह, आदित्य योगी, सूर्यवीर सिंह राठौड़, सार्थक जैन शामिल हैं।
राजस्थान टीम कोच दिनेश शर्मा व कोशिका गौड व टीम मैनेजर उमा गौड को बनाया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।