राष्ट्रीय अंतर-कॉलेज युवा उत्सव में दिखा रॉकिंग और मस्ती का जलवा

राष्ट्रीय अंतर-कॉलेज युवा उत्सव में दिखा रॉकिंग और मस्ती का जलवा
WhatsApp Channel Join Now
राष्ट्रीय अंतर-कॉलेज युवा उत्सव में दिखा रॉकिंग और मस्ती का जलवा


जयपुर, 10 दिसंबर (हि.स.)। जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट जयपुर के राष्ट्रीय अंतर-कॉलेज युवा उत्सव अभ्युदय द यूथ राइजेज के दूसरे दिन का मुख्य आकर्षण फैशन शो और डीजे नाइट थे। प्रतिभागियों और दर्शकों को उत्साहित करने के लिए बैटल ऑफ बैंड्स, ग्रुप डांस, अंताक्षरी, फेस पेंटिंग, बार्टर इट अप और अन्य कुछ मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित किए गए।

कार्यक्रम की शुरुआत अंताक्षरी सरगम से हुई। जिसे जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट जयपुर ने जीता। फेस पेंटिंग प्रतियोगिता मेटामोर्फोसिस हेलोवीन थीम पर थी इसमें कनोरिया पीजी महिला महाविद्यालय ने पहला स्थान हासिल किया। नवीकरणीय ऊर्जा विषय पर बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट क्रिप्टोग्राफी का पुरस्कार मेजबान जयपुरिया, जयपुर ने जीता। इसके बाद विभिन्न संस्थानों के छात्रों ने बिजनेस प्लान प्रतियोगिता मास्टर प्लान में भाग लिया। जिसमें उन्होंने अपने बिजनेस आइडिया पेश किए। जिसे टीम एमिटी यूनिवर्सिटी, जयपुर ने जीता। एक कमोडिटी एक्सचेंज प्रतियोगिता बार्टर इट अप आयोजित की गई। जिसमें पहला स्थान जयपुरिया जयपुर की साक्षी मालपानी और बिशाल भार्गव ने हासिल किया। बिजनेस ट्रेंड के बारे में छात्रों के ज्ञान का परीक्षण करने के लिए बिजनेस क्विज बज़ ऑफ बिज़ आयोजित हुई। जिसमें जयपुरिया जयपुर जीता। इसके अलावा नृत्य स्टेप अप का विजेता जेईसीआरसी फाउंडेशन था। बैंड उत्सव रिफ़-रफ़ में एस.एस. जैन सुबोध पीजी. कॉलेज की टीम विजेता रही। फैशन शो पनाचे में पहला स्थान जयपुरिया जयपुर को मिला। दिन के कार्यक्रमों का समापन डीजे नाइट ट्रैपर एक्स के साथ हुआ। जो रॉकिंग और मस्ती से भरपूर थी।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story