शिशु नगरी में आकर्षण का केंद्र रहा रॉकेट का प्रक्षेपण
जयपुर, 12 फ़रवरी (हि.स.)। आदर्श शिक्षा परिषद् समिति जयपुर द्वारा संचालित सरस्वती बालिका उच्च माध्यमिक विद्या मन्दिर जवाहर नगर में सोमवार को शिशु नगरी (बाल मेले) का भव्य आयोजन किया गया। शिशु नगरी का उद्घाटन विद्या भारती के संगठन मंत्री शिव प्रसाद ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। अध्यक्षता मुरलीधर ने की। शिशु नगरी में शिशु वाटिका के 12 आयामों का भैया-बहिनों द्वारा सुन्दर प्रदर्शन किया गया।
शिशु नगरी बाल मेले का मुख्य आकर्षण विभिन्न प्रकार के झूले एवं खाने-पीने की स्टाॅल रही। जिसका बालक - बालिकाओं ने भरपूर आनन्द लिया। अटल टिंकरिंग लैब द्वारा राॅकेट का प्रक्षेपण विशेष आकर्षण का केन्द्र रहा। विद्यालय में आयोजित इस मेले में लगभग पांच हजार लोगों की उपस्थिति रही। विद्यालय के अध्यक्ष सम्पतलाल सुराणा, व्यवस्थापक चन्द्रमोहन महाजन एवं प्रधानाचार्या दीप्ति आनन्द के मार्गदर्शन में इस विशाल मेले का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।